पेरिस: दो बार की 800 मीटर यूरोपियन चैम्पियन यूक्रेन की नतालिया क्रोल पर एथलेटिक्स अखंडता ईकाई (AIU) ने डोपिंग नियमों के उल्लंघन के कारण 20 महीने का बैन लगाया है. AIU ने एक बयान में कहा, "AIU ने यूक्रेन की मिडिल डिस्टेंस धाविका नतालिया क्रोल पर 20 महीने का बैन लगा दिया है जो 16 जनवरी 2020 से लागू हो रहा है. उन पर ये बैन प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन और उसकी मौजूदगी के कारण लगा है जो विश्व डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन है."
महिलाओं के 800 मीटर वर्ग में इस समय 21वीं रैंकिंग वाली क्रोल को हाड्रोक्रोलोथीओजाइड जैसे प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया है.
क्रोल ने 2016 और 2018 यूरोपियन एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीत हासिल की थी और साथ ही 2019 मिलट्री गेम्स में 800 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था.
इससे पहले भारत में ही गोमती मारिमुथु को चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. उनसे साथ ही 2019 एशियाई चैम्पियनशिप में जीता गया स्वर्ण पदक भी वापस ले लिया गया था.
एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) ने इस बात की जानकारी दी. एआईयू ने कहा कि 31 साल की भारतीय धावक को मई 2023 तक प्रतिबंधित किया गया है और पिछले साल दो महीने की समय सीमा में सभी रेसों में अयोग्य घोषित कर दिया गया है. गोमती मारिमुथुगोमती को 2019 एशियाई चैम्पियनशिप में एनाबोलिक स्ट्रायड नानड्रोलोन के सेवन का दोषी पाया गया था. उनका बी सैम्पल भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद को ये फैसला लिया गया.
इसके बाद उनके तीन और टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं.18 मार्च से 17 मई 2019 के बीच उन्होंने जितने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, उसमें उनकी भागीदारी को रद कर दी गई है.