ETV Bharat / sports

चीन ने जीता ऑनलाइन नेशन्स कप, भारत पांचवें स्थान पर रहा

author img

By

Published : May 11, 2020, 1:54 PM IST

चीन ने फाइनल में अमेरिका के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेलने के बावजूद ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट जीता.

Ding Liren
Ding Liren

चेन्नई : शीर्ष वरीयता प्राप्त और खिताब के दावेदार चीन ने फाइनल में अमेरिका के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेलने के बावजूद लीग चरण में सर्वाधिक अंक हासिल करने के कारण रविवार को यहां फिडे चेस.काम आनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट जीता.

Hikaru
हिकारू नकामुरा

चीन ने राउंड रोबिन चरण जीता था

भारत छह टीमों की इस प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रहा जबकि उसकी टीम में विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान, कोनेरू हंपी और डी हरिका जैसे खिलाड़ी थी. चीन ने राउंड रोबिन चरण जीता था और इस आधार पर वह आखिर में चैंपियन भी बन गया.

शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन दस दौर के बाद 17 मैच अंक और 25.5 बोर्ड अंक लेकर चोटी पर रहा था. अमेरिका 13 मैच अंक और 22 बोर्ड अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा था. फाइनल में शीर्ष बोर्ड पर डिंग लीरेन और हिकारू नकामुरा की बाजी 38 चाल के बाद ड्रा छूटी. होउ यिफान और इरीना क्रुश ने भी आपस में अंक बांटे.

Irina
इरीना क्रुश

अमेरिका ने दसवें दौर में हराया

यु यांगयी ने फिर से अपना अच्छा खेल जारी रखा और वेस्ली सो को हराकर चीन को आगे किया लेकिन फैबियानो कारूआना ने दिखाया कि आखिर उन्हें इतना बेहतर खिलाड़ी क्यों माना जाता है. उन्होंने वेई यी को 43 चाल में हराकर स्कोर बराबर कर दिया. दिलचस्प बात ये है कि चीन को डबल राउंड रोबिन लीग में केवल अमेरिका ने दसवें दौर में हराया था.

चेन्नई : शीर्ष वरीयता प्राप्त और खिताब के दावेदार चीन ने फाइनल में अमेरिका के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेलने के बावजूद लीग चरण में सर्वाधिक अंक हासिल करने के कारण रविवार को यहां फिडे चेस.काम आनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट जीता.

Hikaru
हिकारू नकामुरा

चीन ने राउंड रोबिन चरण जीता था

भारत छह टीमों की इस प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रहा जबकि उसकी टीम में विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान, कोनेरू हंपी और डी हरिका जैसे खिलाड़ी थी. चीन ने राउंड रोबिन चरण जीता था और इस आधार पर वह आखिर में चैंपियन भी बन गया.

शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन दस दौर के बाद 17 मैच अंक और 25.5 बोर्ड अंक लेकर चोटी पर रहा था. अमेरिका 13 मैच अंक और 22 बोर्ड अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा था. फाइनल में शीर्ष बोर्ड पर डिंग लीरेन और हिकारू नकामुरा की बाजी 38 चाल के बाद ड्रा छूटी. होउ यिफान और इरीना क्रुश ने भी आपस में अंक बांटे.

Irina
इरीना क्रुश

अमेरिका ने दसवें दौर में हराया

यु यांगयी ने फिर से अपना अच्छा खेल जारी रखा और वेस्ली सो को हराकर चीन को आगे किया लेकिन फैबियानो कारूआना ने दिखाया कि आखिर उन्हें इतना बेहतर खिलाड़ी क्यों माना जाता है. उन्होंने वेई यी को 43 चाल में हराकर स्कोर बराबर कर दिया. दिलचस्प बात ये है कि चीन को डबल राउंड रोबिन लीग में केवल अमेरिका ने दसवें दौर में हराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.