भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप में पूल ए और पूल बी की टीमों के बीच मुकाबले खेले जा रहे हैं. ऑस्ट्रलिया और साउथ अफ्रीका के मुकाबले के बाद दिन का दूसरा मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच तीन बजे होगा. तीसरा मैच बेल्जियम और जापान के बीच पांच बजे शुरू होगा. दिन का आखिरी मैच साउथ कोरिया और जर्मनी के बीच शाम सात बजे होगा. सभी मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे.
विश्व कप में अब तक हुए 92 गोल
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup 2023) में अब तक नीदरलैड्स (Netherlands) की टीम ने सबसे ज्यादा 22 गोल किये हैं. नीदरलैंड्स ने सबसे ज्यादा सात पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला है. विश्व कप में अभी तक फील्ड गोल 57 हुए हैं जबकि पेनल्टी कॉर्नर गोल 32 हुए हैं. तीन पेनल्टी स्ट्रोक गोल हुए हैं. वहीं 37 बार ग्रीन कार्ड और 14 बार येलो कार्ड खिलाड़ियों को दिखाया जा चुका है.
-
Here is how the @HeroMotoCorp top goal scorer leaderboard looks like after Day 6 at the FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023. #HWC2023 #HockeyEquals #HockeyInvites
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Here is how the @HeroMotoCorp top goal scorer leaderboard looks like after Day 6 at the FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023. #HWC2023 #HockeyEquals #HockeyInvites
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 19, 2023Here is how the @HeroMotoCorp top goal scorer leaderboard looks like after Day 6 at the FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023. #HWC2023 #HockeyEquals #HockeyInvites
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 19, 2023
नीदरलैंड्स के इस खिलाड़ी ने किये सबसे ज्यादा गोल
हॉकी विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम नीदरलैंड्स है. उसके ही खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा गोल विश्व कप में दागे हैं. ब्रिंकमैन थियरी (Brinkman Thierry) और जानसेन जिप (Jansseen Jip) 5-5 गोल करके पहले, दूसरे स्थान पर हैं. 27 साल के ब्रिंकमैन ने विश्व कप 2023 में तीन मैच खेले हैं. ब्रिंकमैन ने 143 मैच आजतक खेले हैं जिसमें 62 गोल उनके नाम है.
इसे भी पढ़ें- France vs Argentina : फ्रांस से विश्व कप में कभी नहीं जीता मेसी का अर्जेंटीना
नीदरलैंड्स अबतक अजेय
विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की नीदरलैंड्स की टीम पूल सी में नौ प्वाइंट के साथ टॉप पर है. नीदरलैंड्स की टीम नें अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें जीत दर्ज की है. नीदरलैंड्स ने अपने पहले मुकाबले में मलेशिया को 4-0 से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को भी 4-0 से रौंदा था. तीसरे मैच में नीदरलैंड्स ने विश्व कप में पहली बार खेल रही चिली को 14-0 से हराया था.