ETV Bharat / sports

Yonex-Sunrise India Open 2023: यामागुची से सिंधु तक इन टॉप 5 महिला खिलाड़ियों पर रहेगी नजर - बैडमिंटन टूर्नामेंट

योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2023 (Yonex Sunrise India Open 2023) बैडमिंटन टूर्नामेंट 17 जनवरी से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट 22 जनवरी तक चलेगा. टूर्नामेंट में अकाने यामागुची से लेकर पीवी सिंधु जैसे दुनिया के स्टार शटलर दिखाए देंगे.

Yonex-Sunrise India Open 2023
योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2023
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 9:28 PM IST

नई दिल्ली: योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2023 को पहली बार सुपर 750 दर्जा मिला है और अब इसका आयोजन नई दिल्ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक होने जा रहा है. इस दौरान फैंस को विश्व स्तरीय बैडमिंटन देखने को मिलेगा. दुनिया भर से प्रतिष्ठित नाम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाएंगे. अपग्रेड होने के बाद इंडिया ओपन बड़ा और बेहतर हो गया है और इसी के साथ यह देश के खेल प्रेमियों के लिए अपनी तरह का अनूठा अनुभव साबित होगा. भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित भारत के इस सबसे बड़े बैडमिंटन टूर्नामेंट में वैसे तो कई महिला स्टार हिस्सा ले रही हैं, लेकिन मुख्य रूप से नजर टॉप 5 पर रहेगी, जिनका जिक्र नीचे किया जा रहा है.

अकाने यामागुची (जापान)
वर्ल्ड नंबर-1 अकाने यामागुची अपना पहला योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन खिताब जीतने की दौड़ में सबसे आगे हैं. 2021 और 2022 में विश्व चैंपियनशिप में लगातार 2 स्वर्ण पदक अपने नाम करने के साथ, वह यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने वाली 2 जापानी महिला एकल खिलाड़ियों में से एक हैं. 25 वर्षीय अकाने के तेज, मेहनती और धैर्यपूर्ण प्लेइंग स्टाइल ने उन्हें पिछले साल ऑल इंग्लैंड ओपन और जापान ओपन खिताब के साथ-साथ एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक दिलाया था. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाकर 2023 की धमाकेदार शुरूआत की है और वह भारत में भी उसी फॉर्म को जारी रखने की इच्छुक होंगी.

चेन युफेई (चीन)
टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता चेन युफेई 3 साल से अधिक समय के बाद अपना पहला सुपर 750 खिताब जीतकर नए साल की बेहतरीन शुरूआत करने की उम्मीद के साथ भारत पहुंचीं हैं. वर्ल्ड नंबर-2 के लिए 2022 निराशाजनक रह. उन्हें बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में हार मिली. हालांकि, युफेई ने इंडोनेशिया मास्टर्स में जीत हासिल की. लेकिन वह दो-दो सुपर 300, सुपर 500 और सुपर 750 इवेंट्स में हार गई. पिछले साल उन्हें जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ अपने पहले विश्व चैंपियनशिप फाइनल में हार मिली थी.

पीवी सिंधु (भारत)
भारत की सबसे सफल खेल हस्तियों में से एक के रूप में मानी जाने वाली पीवी सिंधु 2017 के अपने प्रदर्शन को दोहराने और अपने करियर में दूसरी बार योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन जीतने की इच्छुक होंगी. महिला एकल में पांच बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता 27 वर्षीय सिंधु टूर्नामेंट में भारत की पहली और एकमात्र चैंपियन हैं. सिंधु ने 2019 संस्करण के फाइनल में नोजोमी ओकुहारा को हराया था. इसके अलावा उनके नाम दो ओलंपिक पदक भी हैं. मौजूदा वर्ल्ड नंबर-7 ने पिछले साल के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था और इस इवेंट में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक का पूरा सेट जीतने वाली केवल दूसरी महिला एकल खिलाड़ी बन गईं. ऐसे में जब यह स्टार शटलर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ अपने सर्वोच्च स्तर के गेमप्ले का प्रदर्शन करने के लिए कोर्ट में उतरेगी तो घरेलू फैंस की भीड़ उमड़ पड़ेगी.

कैरोलिना मारिन (स्पेन)
महिला एकल वर्ग सबसे बड़े नामों में से एक और सबसे अधिक खिताब जीतने वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन के 2023 योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन में तूफान लाने की उम्मीद है. तीन बार की विश्व चैंपियन मारिन ने 2016 का ओलंपिक स्वर्ण पदक भी जीता था और लगातार 66 हफ्तों तक विश्व नंबर-1 रैंक पर कायम रहीं थीं. हालांकि, लगभग हर बड़े टूर्नामेंट को जीतने के बावजूद इस स्पेनिश खिलाड़ी को भारत के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खिताबी जीत नहीं मिली है. 2021 स्विस ओपन के बाद से मारिन अपना पहला बीडब्ल्यू वर्ल्ड टूर खिताब जीतने के लिए अपने बेहतरीन खेल का मुजायरा पेश करेंगी.

चेन क्विंग चेन-जिया यी फैन (चीन)
यह विश्व नंबर-1 चीनी जोड़ी यकीनन महिला युगल में सबसे बड़ा खतरा होगी क्योंकि वे दिसंबर में वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने के बाद 2023 योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन में आ रही हैं. बेहतरीन फॉर्म में चल रही इस जोड़ी ने मलेशिया ओपन जीतकर सनसनीखेज अंदाज में साल की शुरूआत की है. टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक और विश्व चैंपियनशिप (2017, 2021 और 2022) में तीन स्वर्ण पदक जीतने के अलावा किंग चेन और यी फैन ने 2022 में एक साथ सात खिताब जीते हैं.
(इनपुट- आईएनएस)

ये भी पढ़ेंः फैंस ने केरल स्टेडियम के बाहर लगाया धोनी का 50 फीट का विशाल कटआउट

नई दिल्ली: योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2023 को पहली बार सुपर 750 दर्जा मिला है और अब इसका आयोजन नई दिल्ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक होने जा रहा है. इस दौरान फैंस को विश्व स्तरीय बैडमिंटन देखने को मिलेगा. दुनिया भर से प्रतिष्ठित नाम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाएंगे. अपग्रेड होने के बाद इंडिया ओपन बड़ा और बेहतर हो गया है और इसी के साथ यह देश के खेल प्रेमियों के लिए अपनी तरह का अनूठा अनुभव साबित होगा. भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित भारत के इस सबसे बड़े बैडमिंटन टूर्नामेंट में वैसे तो कई महिला स्टार हिस्सा ले रही हैं, लेकिन मुख्य रूप से नजर टॉप 5 पर रहेगी, जिनका जिक्र नीचे किया जा रहा है.

अकाने यामागुची (जापान)
वर्ल्ड नंबर-1 अकाने यामागुची अपना पहला योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन खिताब जीतने की दौड़ में सबसे आगे हैं. 2021 और 2022 में विश्व चैंपियनशिप में लगातार 2 स्वर्ण पदक अपने नाम करने के साथ, वह यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने वाली 2 जापानी महिला एकल खिलाड़ियों में से एक हैं. 25 वर्षीय अकाने के तेज, मेहनती और धैर्यपूर्ण प्लेइंग स्टाइल ने उन्हें पिछले साल ऑल इंग्लैंड ओपन और जापान ओपन खिताब के साथ-साथ एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक दिलाया था. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाकर 2023 की धमाकेदार शुरूआत की है और वह भारत में भी उसी फॉर्म को जारी रखने की इच्छुक होंगी.

चेन युफेई (चीन)
टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता चेन युफेई 3 साल से अधिक समय के बाद अपना पहला सुपर 750 खिताब जीतकर नए साल की बेहतरीन शुरूआत करने की उम्मीद के साथ भारत पहुंचीं हैं. वर्ल्ड नंबर-2 के लिए 2022 निराशाजनक रह. उन्हें बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में हार मिली. हालांकि, युफेई ने इंडोनेशिया मास्टर्स में जीत हासिल की. लेकिन वह दो-दो सुपर 300, सुपर 500 और सुपर 750 इवेंट्स में हार गई. पिछले साल उन्हें जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ अपने पहले विश्व चैंपियनशिप फाइनल में हार मिली थी.

पीवी सिंधु (भारत)
भारत की सबसे सफल खेल हस्तियों में से एक के रूप में मानी जाने वाली पीवी सिंधु 2017 के अपने प्रदर्शन को दोहराने और अपने करियर में दूसरी बार योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन जीतने की इच्छुक होंगी. महिला एकल में पांच बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता 27 वर्षीय सिंधु टूर्नामेंट में भारत की पहली और एकमात्र चैंपियन हैं. सिंधु ने 2019 संस्करण के फाइनल में नोजोमी ओकुहारा को हराया था. इसके अलावा उनके नाम दो ओलंपिक पदक भी हैं. मौजूदा वर्ल्ड नंबर-7 ने पिछले साल के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था और इस इवेंट में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक का पूरा सेट जीतने वाली केवल दूसरी महिला एकल खिलाड़ी बन गईं. ऐसे में जब यह स्टार शटलर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ अपने सर्वोच्च स्तर के गेमप्ले का प्रदर्शन करने के लिए कोर्ट में उतरेगी तो घरेलू फैंस की भीड़ उमड़ पड़ेगी.

कैरोलिना मारिन (स्पेन)
महिला एकल वर्ग सबसे बड़े नामों में से एक और सबसे अधिक खिताब जीतने वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन के 2023 योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन में तूफान लाने की उम्मीद है. तीन बार की विश्व चैंपियन मारिन ने 2016 का ओलंपिक स्वर्ण पदक भी जीता था और लगातार 66 हफ्तों तक विश्व नंबर-1 रैंक पर कायम रहीं थीं. हालांकि, लगभग हर बड़े टूर्नामेंट को जीतने के बावजूद इस स्पेनिश खिलाड़ी को भारत के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खिताबी जीत नहीं मिली है. 2021 स्विस ओपन के बाद से मारिन अपना पहला बीडब्ल्यू वर्ल्ड टूर खिताब जीतने के लिए अपने बेहतरीन खेल का मुजायरा पेश करेंगी.

चेन क्विंग चेन-जिया यी फैन (चीन)
यह विश्व नंबर-1 चीनी जोड़ी यकीनन महिला युगल में सबसे बड़ा खतरा होगी क्योंकि वे दिसंबर में वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने के बाद 2023 योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन में आ रही हैं. बेहतरीन फॉर्म में चल रही इस जोड़ी ने मलेशिया ओपन जीतकर सनसनीखेज अंदाज में साल की शुरूआत की है. टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक और विश्व चैंपियनशिप (2017, 2021 और 2022) में तीन स्वर्ण पदक जीतने के अलावा किंग चेन और यी फैन ने 2022 में एक साथ सात खिताब जीते हैं.
(इनपुट- आईएनएस)

ये भी पढ़ेंः फैंस ने केरल स्टेडियम के बाहर लगाया धोनी का 50 फीट का विशाल कटआउट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.