नई दिल्ली : फीफा विश्वकप 2022 रविवार से शुरू होने जा रहा है. इसके लेकर आयोजक देश कतर में तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. कतर में विश्वकप का आयोजन 20 नबंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक चलेगा. खेल के प्रेमी व पाठक फीफा को लेकर खासे उत्साहित रहते हैं और मैचों में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं. इस मौके पर आपको बताते हैं कि फीफा विश्वकप में सर्वाधिक गोल करने वाले टॉप 5 खिलाड़ी कौन कौन से हैं, जिन्होंने 10 से अधिक गोल करके दुनिया में अपनी खास पहचान बनायी है.
सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज़ सबसे आगे हैं, उन्होंने फीफा विश्वकप में कुल 16 गोल दागे हैं. उनका रिकॉर्ड तोड़ने के निकट पहुंचने वाले ब्राजील के रोनाल्डो दूसरे स्थान पर कायम हैं. रोनाल्डो ने फीफा विश्वकप में 15 गोल दागे हैं. इस विश्वकप में वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
वहीं पश्चिम जर्मनी के गर्ड मुलर 14 गोल करके तीसरे स्थान पर हैं. वहीं चौथे स्थान पर फ्रांस के जस्ट फॉनटेन ने कुल 13 गोल किए हैं. दुनिया के महान फुटबॉलर में शुमार ब्राजील के पेले को इस सूची में पांचवां स्थान हासिल हुआ है, उन्होंने कुल 12 गोल दागे हैं.
इसके साथ ही साथ जर्मनी के जुरगेन क्लिंसमैन और हंगरी के सांडोर कॉक्सिस ने 11-11 गोल दागकर संयुक्त रुप से 6ठां स्थान हासिल किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप