ETV Bharat / sports

Thailand Open 2022: थॉमस कप विजेता सात्विक-चिराग थाईलैंड ओपन से हटे

author img

By

Published : May 16, 2022, 10:51 PM IST

दुनिया की आठवें नंबर की सात्विक और चिराग की जोड़ी ने थॉमस कप में सिर्फ एक मैच चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ गंवाया और मलेशिया तथा डेनमार्क के खिलाफ क्रमश: क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में शुरुआती मुकाबले हारने के बाद इस जोड़ी ने भारत को वापसी दिलाई.

Badminton  Thailand Open  Thomas Cup  Satwik Chirag  pull out  थॉमस कप  सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी  चिराग शेट्टी  थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट  भारतीय बैडमिंटन संघ
satwik-chirag

बैंकॉक: थॉमस कप में भारत की एतिहासिक खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाली सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार युगल जोड़ी मंगलवार से शुरू हो रहे थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से हट गई है.

पता चला है कि चिराग को टूर्नामेंट के दौरान हल्की चोट लगी और इस जोड़ी ने सोमवार को भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) को टूर्नामेंट से हटने के अपने फैसले के बारे में बताया.

दुनिया की आठवें नंबर की सात्विक और चिराग की जोड़ी ने थॉमस कप में सिर्फ एक मैच चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ गंवाया और मलेशिया तथा डेनमार्क के खिलाफ क्रमश: क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में शुरुआती मुकाबले हारने के बाद इस जोड़ी ने भारत को वापसी दिलाई.

यह भी पढ़ें: विंबलडन से प्रतिबंधित होने के बाद मेदवेदेव की एटीपी टूर में वापसी

थॉमस कप में छह जीत के साथ अजेय रहे विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत को आठवीं वरीयता दी गई है और वह ब्राइस लेवरडेज के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

नॉकआउट चरण में निर्णायक तीसरे एकल में जीत दर्ज करने वाले एचएस प्रणय को पहले दौर में मलेशिया के डेरेन ल्यु का सामना करना है. टोक्यो ओलंपियन बी साई प्रणीत पहले दौर में जापान के कोकी वातानाबे जबकि सौरभ वर्मा फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव से भिड़ेंगे. महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू क्वालीफायर से भिड़ेंगी जबकि साइना नेहवाल को कोरिया की किम गा युन को सामना करना है.

पुरुष युगल में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिल, कृष्ण प्रसाद गारगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला, श्याम प्रसाद और एस सुनिजीत, मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी तथा इशान भटनागर और साई प्रीतक के की जोड़ी चुनौती पेश करेगी. महिला युगल में पलक अरोड़ा और उन्नति हुड्डा, हरिता एम हरिनारायण और आशना रॉयल तथा अश्विन भट के और शिखा गौतम के कंधों पर जिम्मेदारी होगी.

मिश्रित युगल में भारत की ओर से बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा, राजू मोहम्मद रेहान और जमालुद्दीन अनीस कौसर, इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो तथा वेंकट गौरव और जूही देवानगन चुनौती पेश करेंगे.

बैंकॉक: थॉमस कप में भारत की एतिहासिक खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाली सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार युगल जोड़ी मंगलवार से शुरू हो रहे थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से हट गई है.

पता चला है कि चिराग को टूर्नामेंट के दौरान हल्की चोट लगी और इस जोड़ी ने सोमवार को भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) को टूर्नामेंट से हटने के अपने फैसले के बारे में बताया.

दुनिया की आठवें नंबर की सात्विक और चिराग की जोड़ी ने थॉमस कप में सिर्फ एक मैच चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ गंवाया और मलेशिया तथा डेनमार्क के खिलाफ क्रमश: क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में शुरुआती मुकाबले हारने के बाद इस जोड़ी ने भारत को वापसी दिलाई.

यह भी पढ़ें: विंबलडन से प्रतिबंधित होने के बाद मेदवेदेव की एटीपी टूर में वापसी

थॉमस कप में छह जीत के साथ अजेय रहे विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत को आठवीं वरीयता दी गई है और वह ब्राइस लेवरडेज के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

नॉकआउट चरण में निर्णायक तीसरे एकल में जीत दर्ज करने वाले एचएस प्रणय को पहले दौर में मलेशिया के डेरेन ल्यु का सामना करना है. टोक्यो ओलंपियन बी साई प्रणीत पहले दौर में जापान के कोकी वातानाबे जबकि सौरभ वर्मा फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव से भिड़ेंगे. महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू क्वालीफायर से भिड़ेंगी जबकि साइना नेहवाल को कोरिया की किम गा युन को सामना करना है.

पुरुष युगल में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिल, कृष्ण प्रसाद गारगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला, श्याम प्रसाद और एस सुनिजीत, मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी तथा इशान भटनागर और साई प्रीतक के की जोड़ी चुनौती पेश करेगी. महिला युगल में पलक अरोड़ा और उन्नति हुड्डा, हरिता एम हरिनारायण और आशना रॉयल तथा अश्विन भट के और शिखा गौतम के कंधों पर जिम्मेदारी होगी.

मिश्रित युगल में भारत की ओर से बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा, राजू मोहम्मद रेहान और जमालुद्दीन अनीस कौसर, इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो तथा वेंकट गौरव और जूही देवानगन चुनौती पेश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.