ETV Bharat / sports

अरामको टीम सीरीज में त्वेसा मलिक और अदिति अशोक संयुक्त 48वें व 58वें स्थान पर रहीं

अरामको टीम सीरीज (Aramco Team Series) में भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक और अदिति अशोक संयुक्त 48वें व 58वें स्थान पर रहीं. अगले सप्ताह वे घरेलू टूर्नामेंट वुमेंस इंडियन ओपन में हिस्सा लेंगी.

Tevesa Malik  Aditi Ashok
त्वेसा मलिक अदिति अशोक
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 9:51 PM IST

न्यूयॉर्कः भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक (tevesa malik golfer) ने अंतिम दौर में पार 72 के स्कोर के साथ यहां अरामको टीम सीरीज में संयुक्त 48वां स्थान हासिल किया. त्वेसा ने अंतिम दौर में दो बर्डी की लेकिन वह एक डबल बोगी भी कर गईं जिससे उन्होंने पार स्कोर बनाया. अंतिम नौ होल से शुरुआत करने वाली अदिति अशोक (Aditi Ashok) तीन ओवर 75 के स्कोर से संयुक्त 58वें स्थान पर रहीं।

इसे भी पढ़ें- FIFA U 17 Women World Cup : फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के अंतिम मुकाबले में भारत भिड़ेगा ब्राजील से

त्वेसा और अदिति अब अगले हफ्ते घरेलू टूर्नामेंट वुमेंस इंडियन ओपन (Women Indian Open) में हिस्सा लेंगी. दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी लेक्सी थॉम्पसन ने अंतिम दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से व्यक्तिगत खिताब जीता.

न्यूयॉर्कः भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक (tevesa malik golfer) ने अंतिम दौर में पार 72 के स्कोर के साथ यहां अरामको टीम सीरीज में संयुक्त 48वां स्थान हासिल किया. त्वेसा ने अंतिम दौर में दो बर्डी की लेकिन वह एक डबल बोगी भी कर गईं जिससे उन्होंने पार स्कोर बनाया. अंतिम नौ होल से शुरुआत करने वाली अदिति अशोक (Aditi Ashok) तीन ओवर 75 के स्कोर से संयुक्त 58वें स्थान पर रहीं।

इसे भी पढ़ें- FIFA U 17 Women World Cup : फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के अंतिम मुकाबले में भारत भिड़ेगा ब्राजील से

त्वेसा और अदिति अब अगले हफ्ते घरेलू टूर्नामेंट वुमेंस इंडियन ओपन (Women Indian Open) में हिस्सा लेंगी. दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी लेक्सी थॉम्पसन ने अंतिम दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से व्यक्तिगत खिताब जीता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.