अहमदाबाद: मौजूदा विश्व अंडर-20 चैम्पियन अंतिम पंघाल (Antim Panghal) ने रविवार को राष्ट्रीय खेलों की महिला 53 किग्रा कुश्ती स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया. हिसार की अंतिम ने राष्ट्रीय खेलों में पदार्पण में मध्य प्रदेश की प्रियांशी प्रजापति पर ‘विक्ट्री बॉय फॉल’ से खिताब जीता. उनके कोच विकास भारद्वाज ने कहा, वह किसी भी बड़े टूर्नामेंट से पहले अपने प्रतिद्वंद्वियों के वीडियो देखती है. लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के वीडियो मिलना मुश्किल है तो मैंने उसे फाइनल से पहले कहा कि तुम ‘विन बॉय फॉल’ की कोशिश करना. गुजरात की खलीफा हीना और महाराष्ट्र की स्वाति संजय ने ब्रॉन्ज मेडल जीते.
-
National Games 2022: Antim Panghal wrestler,wins Gold for Haryana 👏👏👏 छोटी बहन को बहुत बहुत बधाई @OlyAntim#NationalGames2022 #wrestling pic.twitter.com/FI3tdPsIVc
— Amit Panghal (@Boxerpanghal) October 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">National Games 2022: Antim Panghal wrestler,wins Gold for Haryana 👏👏👏 छोटी बहन को बहुत बहुत बधाई @OlyAntim#NationalGames2022 #wrestling pic.twitter.com/FI3tdPsIVc
— Amit Panghal (@Boxerpanghal) October 2, 2022National Games 2022: Antim Panghal wrestler,wins Gold for Haryana 👏👏👏 छोटी बहन को बहुत बहुत बधाई @OlyAntim#NationalGames2022 #wrestling pic.twitter.com/FI3tdPsIVc
— Amit Panghal (@Boxerpanghal) October 2, 2022
महाराष्ट्र के अनुभवी पहलवान नरसिंह पंचम यादव को पुरूष फ्रीस्टाइल 74 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. इस वर्ग का गोल्ड मेडल दिल्ली के यश ने हरियाणा के सागर जगलान को हराकर जीता. पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग में उत्तर प्रदेश के जोइंटी कुमार ने महाराष्ट्र के दूसरे वरीय वेताल औदांब को हराकर गोल्ड मेडल जीता.
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया से पहले भी फुटबॉल में दर्ज हो चुका है काला दिन, यहां देखें पांच बड़ी त्रासदी
महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में हरियाणा की मानसी ने चंडीगढ़ की नीतू पर ‘बॉय फॉल’ से पीला तमगा अपने नाम किया. राजस्थान की प्रीती कुमारी और महाराष्ट्र की सोनाली मंडलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीते. ग्रीको रोमन में सेना के ज्ञानेंद्र ने 60 किग्रा वर्ग में स्वर्ण और हरियाणा के विकास ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं 130 किग्रा में हरियाणा के सतीश ने सेना के नवीन के चोट के कारण हटने से पहला स्थान प्राप्त किया. पंजाब के गुरसेवक सिंह और उत्तर प्रदेश के यंतेंद्र ने इस वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल जीते.
(पीटीआई-भाषा)