ETV Bharat / sports

तमिलनाडु सरकार ने 44वें शतरंज ओलंपियाड की तैयारी शुरू की - Chess

तमिलनाडु सरकार ने 44वें शतरंज ओलंपियाड की तैयारी शुरू कर दी है. ओलंपियाड का आयोजन महाबलीपुरम में किया जाएगा.

44th Chess Olympiad  Tamil Nadu government  AICF signs MOU with Tamil Nadu government  India hosting Chess Olympiad for first time  Chess Olympiad to start from July 28  तमिलनाडु सरकार  44वां शतरंज ओलंपियाड  महाबलीपुरम  शतरंज  खेल समाचार  Chess  Sports News
44th Chess Olympiad
author img

By

Published : May 14, 2022, 5:22 PM IST

चेन्नई: तमिनालडु सरकार ने महाबलीपुरम में 44वें शतरंज ओलंपियाड के आयोजन की तैयारी शुरू करते हुए 18 कार्य समितिओं का गठन किया. साथ ही भारत में खेल की केंद्रीय संचालन संस्था अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के साथ अनुबंध किया.

तमिलनाडु सरकार और एआईसीएफ के बीच महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए. युवा कल्याण, खेल एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सिवा वी मेयानाथन, मुख्य सचिव वी इराई अंबु, प्रधान सचिव अपूर्वा, एसडीएटी सदस्य आर आनंदकुमार, ओलंपियाड के विशेष अधिकारी दारेज अहमद, एआईसीएफ अध्यक्ष संजय कपूर, एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान भी इस मौके पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: खेल मंत्री ने शतरंज ओलंपियाड 2022 की समीक्षा की, जूडो के लिए 5 करोड़ रुपए आवंटित

13 मई को जारी आदेश के अनुसार सरकार ने ओलंपियाड के दौरान स्वागत, परिवहन, प्रायोजन, उद्घाटन एवं समापन समारोह, मेहमाननवाजी, सुरक्षा जैसी गतिविधियों के लिए 18 कार्य समितियों का गठन किया है. टूर्नामेंट का आयोजन शुरुआत में रूस में होना था, लेकिन फरवरी में यूक्रेन पर उसके हमले के बाद देश से मेजबानी छीन ली गई. बाद में इसकी मेजबानी चेन्नई को मिली. ओलंपियाड के अलावा फिडे कांग्रेस और चुनाव भी इस दौरान होंगे.

चेन्नई: तमिनालडु सरकार ने महाबलीपुरम में 44वें शतरंज ओलंपियाड के आयोजन की तैयारी शुरू करते हुए 18 कार्य समितिओं का गठन किया. साथ ही भारत में खेल की केंद्रीय संचालन संस्था अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के साथ अनुबंध किया.

तमिलनाडु सरकार और एआईसीएफ के बीच महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए. युवा कल्याण, खेल एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सिवा वी मेयानाथन, मुख्य सचिव वी इराई अंबु, प्रधान सचिव अपूर्वा, एसडीएटी सदस्य आर आनंदकुमार, ओलंपियाड के विशेष अधिकारी दारेज अहमद, एआईसीएफ अध्यक्ष संजय कपूर, एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान भी इस मौके पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: खेल मंत्री ने शतरंज ओलंपियाड 2022 की समीक्षा की, जूडो के लिए 5 करोड़ रुपए आवंटित

13 मई को जारी आदेश के अनुसार सरकार ने ओलंपियाड के दौरान स्वागत, परिवहन, प्रायोजन, उद्घाटन एवं समापन समारोह, मेहमाननवाजी, सुरक्षा जैसी गतिविधियों के लिए 18 कार्य समितियों का गठन किया है. टूर्नामेंट का आयोजन शुरुआत में रूस में होना था, लेकिन फरवरी में यूक्रेन पर उसके हमले के बाद देश से मेजबानी छीन ली गई. बाद में इसकी मेजबानी चेन्नई को मिली. ओलंपियाड के अलावा फिडे कांग्रेस और चुनाव भी इस दौरान होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.