ETV Bharat / sports

सूमो ग्रैंड रेसलर हकूहो को हुआ कोरोना, सामने आया उनके सूमो स्किल्स का शानदार वीडियो - Sumo Grand Champion Hakuho

जापानी सूमो एसोसिएशन ने मंगलवार को घोषणा की कि ग्रैंड चैंपियन हाकुहो भी अब कोरोना वायरस की चपेट में है.

Sumo Grand Champion Hakuho tests positive for COVID-19
Sumo Grand Champion Hakuho tests positive for COVID-19
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:26 PM IST

टोक्यो: तीन दिनों में दूसरी बार, एक शीर्ष जापानी एथलीट का COVID-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है.

जापानी सूमो एसोसिएशन ने मंगलवार को घोषणा की कि ग्रैंड चैंपियन हाकुहो भी अब कोरोना वायरस की चपेट में है.

देखिए वीडियो

बयान में कहा गया कि हकूहो को टेस्ट और स्मेल की कमी आ रही थी जिसके बाद उनका परीक्षण किया गया और वो जांच में पॉजिटिव आए.

मंगोलियाई मूल के योकोजुना ने रिकॉर्ड 44 शीर्ष डिवीजन खिताब जीते हैं और वो टोक्यो में रविवार से शुरू होने वाले नए साल के ग्रैंड सूमो टूर्नामेंट के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे.

रविवार को बैडमिंटन के पुरुष एकल विश्व के नंबर एक केंटो मोमोटा का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया जबकि वो और जापानी टीम टूर्नामेंट के लिए थाईलैंड रवाना होने वाले थे लेकिन आखिरी समय में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.

टोक्यो: तीन दिनों में दूसरी बार, एक शीर्ष जापानी एथलीट का COVID-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है.

जापानी सूमो एसोसिएशन ने मंगलवार को घोषणा की कि ग्रैंड चैंपियन हाकुहो भी अब कोरोना वायरस की चपेट में है.

देखिए वीडियो

बयान में कहा गया कि हकूहो को टेस्ट और स्मेल की कमी आ रही थी जिसके बाद उनका परीक्षण किया गया और वो जांच में पॉजिटिव आए.

मंगोलियाई मूल के योकोजुना ने रिकॉर्ड 44 शीर्ष डिवीजन खिताब जीते हैं और वो टोक्यो में रविवार से शुरू होने वाले नए साल के ग्रैंड सूमो टूर्नामेंट के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे.

रविवार को बैडमिंटन के पुरुष एकल विश्व के नंबर एक केंटो मोमोटा का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया जबकि वो और जापानी टीम टूर्नामेंट के लिए थाईलैंड रवाना होने वाले थे लेकिन आखिरी समय में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.