ETV Bharat / sports

सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती : पहले दिन मौजूदा चैम्पियन रेलवे के पहलवानों की धूम - सुमित

सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन शुक्रवार को मौजूदा चैम्पियन रेलवे के पहलवानों की धूम रही.

Sumit, Satyawart Kadian, Ravinder, senior national Wrestling Championships
Satyawart Kadian
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 11:06 PM IST

जलंधर : 14 साल के अंतराल के बाद जलंधर में हो रही इस चैम्पियनशिप के पहले दिन सुमित और सत्यव्रत कादियान ने सोना जीतकर नेपाल में 1 दिसम्बर से होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों के लिए स्थान सुरक्षित किया. राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता सुमित पहले ऐसे पहलवान रहे, जिन्होंने पदक जीताया.

सुमित ने महाराष्ट्र के अभिजीत को 5-0 से हराया. अभिजीत के पास 125 किग्रा कटेगरी में सुमित के दांव-पेंच का कोई जवाब नहीं था और वह इस तरह रजत पदक जीतने में सफल रहे.

Ravinder
रविंदर ने दक्षिण एशियाई खेलों के लिए स्थान सुरक्षित किया

दिन की सबसे चर्चित फाइट

कादियान ने इसके बाद रेलवे का वर्चस्व कायम रखते हुए उत्तर प्रदेश के कपिल चौधरी को 9-0 से हराया. कादियान ने 97 किग्रा कटेगरी में सोना जीतकर रेलवे को दूसरी स्वर्णिम सफलता दिलाई. दिन की सबसे चर्चित फाइट 74 किग्रा वर्ग की रही. इसमें अनुभवी पहलवान प्रवीण राणा (रेलवे) ने युवा प्रतिभाशाली उत्तर प्रदेश के गौरव बालियान का सामना किया. दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई और गौरव ने सबको चौंकाते हुए राणा को 5-3 से हराया और सोना जीतने में सफल रहे.

रविंदर ने दक्षिण एशियाई खेलों के लिए स्थान सुरक्षित किया

अपना शानदार फार्म जारी रखते हुए यू-23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता रवींदर ने 61 किग्रा के फाइनल में एसएससीबी के सोनाबा तानाजी को 12-2 से हराते हुए सर्विसेज को पहला सोना दिलाया. रविंदर ने इस मुकाबले में शानदार इच्छाशक्ति और आत्मबल का परिचय दिया. इस जीत के साथ रविंदर ने दक्षिण एशियाई खेलों के लिए स्थान सुरक्षित कर लिया है.

भारतीय टीम सैफ खेलों में खो खो खिताब बचाने के लिए तैयार


नवीन ने जीता सोना

दिन का सबसे चौंकाने वाला मुकाबला 70 किग्रा वर्ग का सेमीफाइनल रहा, जिसमें झारखंड के नवीन ने नाक में चोट लगने और खून निकल रहे होने के बावजूद सर्विसेज के नवीन के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया. नवीन इसके बाद भी नहीं माने और सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद फाइनल में हरियाणा के विशाल को हराते हुए सोना जीता.


दूसरे दिन ये पहलवान एक्शन में दिखेंगी

women wrestlers
विनेश फोगाट और साक्षी मलिक

प्रतियोगिता के दूसरे दिन टॉप महिला पहलवान एक्शन में दिखेंगी. टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत के पदक की उम्मीद मानी जा रही विनेश फोगाट 55 किग्रा वर्ग में अपनी चुनौती पेश करेंगी जबकि रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं साक्षी मलिक 62 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगी. इसके अलावा 68 किग्रा में दिव्या काररान, 50 किग्रा में सीमा बिसला, 57 किग्रा में सरिता मोरे और 65 किग्रा वर्ग में नवजोत कौर चुनौती पेश करेंगी.


पहलवानों को दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा

इस चैम्पियनशिप के सात अलग-अलग वर्गो में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवानों को दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. दक्षिण एशियाई खेलों में पहलवानी के मुकाबले 6 से 9 दिसम्बर के बीच होंगे. कुश्ती के फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ कनेक्ट रहें, इसके लिए रेसलिंगटीवी डॉट इन पहली बार नेशनल चैम्पियनशिप की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है। साथ ही अगले तीन दिनों तक 100 घंटे का एक्शन लाइव भी दिखाया जाएगा.

जलंधर : 14 साल के अंतराल के बाद जलंधर में हो रही इस चैम्पियनशिप के पहले दिन सुमित और सत्यव्रत कादियान ने सोना जीतकर नेपाल में 1 दिसम्बर से होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों के लिए स्थान सुरक्षित किया. राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता सुमित पहले ऐसे पहलवान रहे, जिन्होंने पदक जीताया.

सुमित ने महाराष्ट्र के अभिजीत को 5-0 से हराया. अभिजीत के पास 125 किग्रा कटेगरी में सुमित के दांव-पेंच का कोई जवाब नहीं था और वह इस तरह रजत पदक जीतने में सफल रहे.

Ravinder
रविंदर ने दक्षिण एशियाई खेलों के लिए स्थान सुरक्षित किया

दिन की सबसे चर्चित फाइट

कादियान ने इसके बाद रेलवे का वर्चस्व कायम रखते हुए उत्तर प्रदेश के कपिल चौधरी को 9-0 से हराया. कादियान ने 97 किग्रा कटेगरी में सोना जीतकर रेलवे को दूसरी स्वर्णिम सफलता दिलाई. दिन की सबसे चर्चित फाइट 74 किग्रा वर्ग की रही. इसमें अनुभवी पहलवान प्रवीण राणा (रेलवे) ने युवा प्रतिभाशाली उत्तर प्रदेश के गौरव बालियान का सामना किया. दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई और गौरव ने सबको चौंकाते हुए राणा को 5-3 से हराया और सोना जीतने में सफल रहे.

रविंदर ने दक्षिण एशियाई खेलों के लिए स्थान सुरक्षित किया

अपना शानदार फार्म जारी रखते हुए यू-23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता रवींदर ने 61 किग्रा के फाइनल में एसएससीबी के सोनाबा तानाजी को 12-2 से हराते हुए सर्विसेज को पहला सोना दिलाया. रविंदर ने इस मुकाबले में शानदार इच्छाशक्ति और आत्मबल का परिचय दिया. इस जीत के साथ रविंदर ने दक्षिण एशियाई खेलों के लिए स्थान सुरक्षित कर लिया है.

भारतीय टीम सैफ खेलों में खो खो खिताब बचाने के लिए तैयार


नवीन ने जीता सोना

दिन का सबसे चौंकाने वाला मुकाबला 70 किग्रा वर्ग का सेमीफाइनल रहा, जिसमें झारखंड के नवीन ने नाक में चोट लगने और खून निकल रहे होने के बावजूद सर्विसेज के नवीन के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया. नवीन इसके बाद भी नहीं माने और सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद फाइनल में हरियाणा के विशाल को हराते हुए सोना जीता.


दूसरे दिन ये पहलवान एक्शन में दिखेंगी

women wrestlers
विनेश फोगाट और साक्षी मलिक

प्रतियोगिता के दूसरे दिन टॉप महिला पहलवान एक्शन में दिखेंगी. टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत के पदक की उम्मीद मानी जा रही विनेश फोगाट 55 किग्रा वर्ग में अपनी चुनौती पेश करेंगी जबकि रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं साक्षी मलिक 62 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगी. इसके अलावा 68 किग्रा में दिव्या काररान, 50 किग्रा में सीमा बिसला, 57 किग्रा में सरिता मोरे और 65 किग्रा वर्ग में नवजोत कौर चुनौती पेश करेंगी.


पहलवानों को दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा

इस चैम्पियनशिप के सात अलग-अलग वर्गो में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवानों को दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. दक्षिण एशियाई खेलों में पहलवानी के मुकाबले 6 से 9 दिसम्बर के बीच होंगे. कुश्ती के फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ कनेक्ट रहें, इसके लिए रेसलिंगटीवी डॉट इन पहली बार नेशनल चैम्पियनशिप की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है। साथ ही अगले तीन दिनों तक 100 घंटे का एक्शन लाइव भी दिखाया जाएगा.

Intro:Body:

सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन शुक्रवार को मौजूदा चैम्पियन रेलवे के पहलवानों की धूम रही.



जलंधर : 14 साल के अंतराल के बाद जलंधर में हो रही इस चैम्पियनशिप के पहले दिन सुमित और सत्यव्रत कादियान ने सोना जीतकर नेपाल में 1 दिसम्बर से होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों के लिए स्थान सुरक्षित किया. राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता सुमित पहले ऐसे पहलवान रहे, जिन्होंने पदक जीताया.



सुमित ने महाराष्ट्र के अभिजीत को 5-0 से हराया। अभिजीत के पास 125 किग्रा कटेगरी में सुमित के दांव-पेंच का कोई जवाब नहीं था और वह इस तरह रजत पदक जीतने में सफल रहे.



दिन की सबसे चर्चित फाइट



कादियान ने इसके बाद रेलवे का वर्चस्व कायम रखते हुए उत्तर प्रदेश के कपिल चौधरी को 9-0 से हराया. कादियान ने 97 किग्रा कटेगरी में सोना जीतकर रेलवे को दूसरी स्वर्णिम सफलता दिलाई. दिन की सबसे चर्चित फाइट 74 किग्रा वर्ग की रही. इसमें अनुभवी पहलवान प्रवीण राणा (रेलवे) ने युवा प्रतिभाशाली उत्तर प्रदेश के गौरव बालियान का सामना किया. दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई और गौरव ने सबको चौंकाते हुए राणा को 5-3 से हराया और सोना जीतने में सफल रहे.



रविंदर ने दक्षिण एशियाई खेलों के लिए स्थान सुरक्षित किया



अपना शानदार फार्म जारी रखते हुए यू-23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता रवींदर ने 61 किग्रा के फाइनल में एसएससीबी के सोनाबा तानाजी को 12-2 से हराते हुए सर्विसेज को पहला सोना दिलाया. रविंदर ने इस मुकाबले में शानदार इच्छाशक्ति और आत्मबल का परिचय दिया. इस जीत के साथ रविंदर ने दक्षिण एशियाई खेलों के लिए स्थान सुरक्षित कर लिया है.





नवीन ने जीता सोना



दिन का सबसे चौंकाने वाला मुकाबला 70 किग्रा वर्ग का सेमीफाइनल रहा, जिसमें झारखंड के नवीन ने नाक में चोट लगने और खून निकल रहे होने के बावजूद सर्विसेज के नवीन के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया. नवीन इसके बाद भी नहीं माने और सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद फाइनल में हरियाणा के विशाल को हराते हुए सोना जीता.





दूसरे दिन ये पहलवान एक्शन में दिखेंगी



प्रतियोगिता के दूसरे दिन टॉप महिल पहलवान एक्शन में दिखेंगी. टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत के पदक की उम्मीद मानी जा रही विनेश फोगाट 55 किग्रा वर्ग में अपनी चुनौती पेश करेंगी जबकि रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं साक्षी मलिक 62 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगी. इसके अलावा 68 किग्रा में दिव्या काररान, 50 किग्रा में सीमा बिसला, 57 किग्रा में सरिता मोरे और 65 किग्रा वर्ग में नवजोत कौर चुनौती पेश करेंगी.





पहलवानों को दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा



इस चैम्पियनशिप के सात अलग-अलग वर्गो में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवानों को दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. दक्षिण एशियाई खेलों में पहलवानी के मुकाबले 6 से 9 दिसम्बर के बीच होंगे. कुश्ती के फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ कनेक्ट रहें, इसके लिए रेसलिंगटीवी डॉट इन पहली बार नेशनल चैम्पियनशिप की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है। साथ ही अगले तीन दिनों तक 100 घंटे का एक्शन लाइव भी दिखाया जाएगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.