ETV Bharat / sports

डेविस कप के लिए सुमित नागल बाहर, युकी भांबरी की वापसी - टेनिस न्यूज

विश्व रैंकिंग में 222वें स्थान पर काबिज नागल की जगह युकी भांबरी (863) को उतारा जा सकता है. टीम में रामकुमार रामनाथन (182) और प्रजनेश गुणेश्वरन (228) भी हैं.

sumit Nagal out for Davis Cup, Yuki Bhambari return
sumit Nagal out for Davis Cup, Yuki Bhambari return
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 12:19 PM IST

नई दिल्ली: डेनमार्क के खिलाफ अगले महीने होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप वन प्लेआफ मुकाबले से सुमित नागल को पांच सदस्यीय भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है.

अखिल भारतीय टेनिस संघ ने बुधवार को यह जानकारी दी.

विश्व रैंकिंग में 222वें स्थान पर काबिज नागल की जगह युकी भांबरी (863) को उतारा जा सकता है. टीम में रामकुमार रामनाथन (182) और प्रजनेश गुणेश्वरन (228) भी हैं.

टीम का चयन इस आधार पर किया गया है कि रामकुमार और युकी दोनों ग्रासकोर्ट पर खेलने में सहज हैं. गुणेश्वरन और नागर ग्रासकोर्ट विशेषज्ञ नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- भारत के पीआर श्रीजेश ने 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021' का खिताब जीता

युगल विशेषज्ञ रोहन बोपन्ना और दिविज शरण भी टीम में हैं. साकेत माइनेनी और दिग्विजय प्रताप सिंह रिजर्व खिलाड़ी हैं. टीम के कोच जीशान अली होंगे और रोहित राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान रहेंगे.

ये मुकाबले चार और पांच मार्च को दिल्ली जिमखाना क्लब में ग्रासकोर्ट पर खेले जायेंगे. एआईटीए की पेशेवर चयन समिति ने 29 जनवरी की बैठक के बाद टीम का चयन किया.

एआईटीए के बयान के अनुसार बैठक में अध्यक्ष नंदन बल, सदस्य बलराज सिंह, मुस्तफा गौस, साइ जयलक्ष्मी, राजपाल, जीशान अली और एआईटीए सचिव अनिल धूपर ने भाग लिया.

टीम 23 फरवरी को दिल्ली में एकत्र होगी.

नई दिल्ली: डेनमार्क के खिलाफ अगले महीने होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप वन प्लेआफ मुकाबले से सुमित नागल को पांच सदस्यीय भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है.

अखिल भारतीय टेनिस संघ ने बुधवार को यह जानकारी दी.

विश्व रैंकिंग में 222वें स्थान पर काबिज नागल की जगह युकी भांबरी (863) को उतारा जा सकता है. टीम में रामकुमार रामनाथन (182) और प्रजनेश गुणेश्वरन (228) भी हैं.

टीम का चयन इस आधार पर किया गया है कि रामकुमार और युकी दोनों ग्रासकोर्ट पर खेलने में सहज हैं. गुणेश्वरन और नागर ग्रासकोर्ट विशेषज्ञ नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- भारत के पीआर श्रीजेश ने 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021' का खिताब जीता

युगल विशेषज्ञ रोहन बोपन्ना और दिविज शरण भी टीम में हैं. साकेत माइनेनी और दिग्विजय प्रताप सिंह रिजर्व खिलाड़ी हैं. टीम के कोच जीशान अली होंगे और रोहित राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान रहेंगे.

ये मुकाबले चार और पांच मार्च को दिल्ली जिमखाना क्लब में ग्रासकोर्ट पर खेले जायेंगे. एआईटीए की पेशेवर चयन समिति ने 29 जनवरी की बैठक के बाद टीम का चयन किया.

एआईटीए के बयान के अनुसार बैठक में अध्यक्ष नंदन बल, सदस्य बलराज सिंह, मुस्तफा गौस, साइ जयलक्ष्मी, राजपाल, जीशान अली और एआईटीए सचिव अनिल धूपर ने भाग लिया.

टीम 23 फरवरी को दिल्ली में एकत्र होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.