ETV Bharat / sports

BWF World Championship 2023 : भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन विश्व चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पहुंचे

भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. सेन ने दूसरे राउंड में कोरिया के जियोन हियोक को 21-11 21-12 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बनाई.

Lakshya Sen
लक्ष्य सेन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 10:12 PM IST

कोपेनहेगन : भारत के लक्ष्य सेन ने मंगलवार को यहां कोरिया के जियोन हियोक जिन के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के तीसरे दौर में जगह बनाई. विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने दुनिया के 51वें नंबर के कोरियाई खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में 21-11 21-12 से हराया. भारत के 11वें वरीय खिलाड़ी का अगले दौर में सामना थाईलैंड के पांचवें वरीय कुनलावुत वितिदसार्न से हो सकता है.

  • Just in:

    🏸 Lakshya Sen storms into Pre-QF of World Championships.
    🏸 Lakshya got the better of WR 51 Jeon Hyeok Jin 21-11, 21-12 in 2nd round.
    🏸 The Korean shuttler had defeated Lakshya in Asian Team Championships last year! #Copenhagen2023 pic.twitter.com/VVBAaWodUU

    — India_AllSports (@India_AllSports) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लक्ष्य ने इसके साथ ही कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 2022 में एशिया टीम चैंपियनशिप में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया. मंगलवार से पहले इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ यही एक मुकाबला खेला गया था जिसमें लक्ष्य को हार का सामना करना पड़ा था.

लक्ष्य ने जियोन हियोक के खिलाफ शुरुआत से ही दबदबा बनाया. उन्होंने रैली के बेहतर प्रदर्शन किया जबकि उनकी गति और शॉट चयन विरोधी खिलाड़ी से बेहतर था. भारतीय खिलाड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए 5-1 की बढ़त बनाई जिससे उन्होंने ब्रेक तक 11-6 तक पहुंचाया.

  • TotalEnergies BWF World Championships 2023
    MS - R32
    21 21 🇮🇳Lakshya SEN🏅
    11 12 🇰🇷JEON Hyeok Jin

    🕚 in 36 minutes

    — BWFScore (@BWFScore) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लक्ष्य ने 18-11 के स्कोर पर लगातार तीन अंक के साथ पहला गेम आसानी से जीत लिया. कोरियाई खिलाड़ी को दूसरे गेम में भी जूझना पड़ा. लक्ष्य ने 4-1 की बढ़त बनाई जिसे ब्रेक तक उन्होंने 11-5 तक पहुंचाया. लक्ष्य ने ब्रेक के बाद भी कोरियाई खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और आसानी से गेम और मैच जीत लिया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

कोपेनहेगन : भारत के लक्ष्य सेन ने मंगलवार को यहां कोरिया के जियोन हियोक जिन के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के तीसरे दौर में जगह बनाई. विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने दुनिया के 51वें नंबर के कोरियाई खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में 21-11 21-12 से हराया. भारत के 11वें वरीय खिलाड़ी का अगले दौर में सामना थाईलैंड के पांचवें वरीय कुनलावुत वितिदसार्न से हो सकता है.

  • Just in:

    🏸 Lakshya Sen storms into Pre-QF of World Championships.
    🏸 Lakshya got the better of WR 51 Jeon Hyeok Jin 21-11, 21-12 in 2nd round.
    🏸 The Korean shuttler had defeated Lakshya in Asian Team Championships last year! #Copenhagen2023 pic.twitter.com/VVBAaWodUU

    — India_AllSports (@India_AllSports) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लक्ष्य ने इसके साथ ही कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 2022 में एशिया टीम चैंपियनशिप में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया. मंगलवार से पहले इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ यही एक मुकाबला खेला गया था जिसमें लक्ष्य को हार का सामना करना पड़ा था.

लक्ष्य ने जियोन हियोक के खिलाफ शुरुआत से ही दबदबा बनाया. उन्होंने रैली के बेहतर प्रदर्शन किया जबकि उनकी गति और शॉट चयन विरोधी खिलाड़ी से बेहतर था. भारतीय खिलाड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए 5-1 की बढ़त बनाई जिससे उन्होंने ब्रेक तक 11-6 तक पहुंचाया.

  • TotalEnergies BWF World Championships 2023
    MS - R32
    21 21 🇮🇳Lakshya SEN🏅
    11 12 🇰🇷JEON Hyeok Jin

    🕚 in 36 minutes

    — BWFScore (@BWFScore) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लक्ष्य ने 18-11 के स्कोर पर लगातार तीन अंक के साथ पहला गेम आसानी से जीत लिया. कोरियाई खिलाड़ी को दूसरे गेम में भी जूझना पड़ा. लक्ष्य ने 4-1 की बढ़त बनाई जिसे ब्रेक तक उन्होंने 11-5 तक पहुंचाया. लक्ष्य ने ब्रेक के बाद भी कोरियाई खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और आसानी से गेम और मैच जीत लिया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.