ETV Bharat / sports

खिलाड़ियों को खुद ही अपने गले में डालना होगा ओलंपिक पदक

ओलंपिक में इस साल अब तक का भारतीय खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल शिरकत करने जा रहा है. बैडमिंटन, मुक्केबाजी, कुश्ती और निशानेबाजी में भारत के पास पदक के कई प्रमुख दावेदार मौजूद हैं. ऐसे में खिलाड़ियों के पदक के लिए अलग व्यवस्था की गई है.

आईओसी  ओलंपिक पदक  भारतीय एथलीट  कोरोना वायरस  टोक्यो ओलंपिक  Tokyo Olympics  corona virus  Indian athlete  olympic medals
गले में डालना होगा ओलंपिक पदक
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 5:51 PM IST

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से बचाए रखने के लिए खुद ही अपने गले में पदक डालने होंगे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बाक ने 339 स्पर्धाओं के पारंपरिक पदक समारोह के लिए हुए 'बहुत अहम बदलाव' का खुलासा बुधवार को किया.

बाक ने टोक्यो से 'कांफ्रेंस कॉल' पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया, पदकों को गले में डालकर नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, पदक खिलाड़ी को ट्रे में पेश किए जाएंगे और फिर एथलीट पदक लेकर खुद अपने गले में डालेंगे.

यह भी पढ़ें: पदक तो दूर, ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने पर भी इतिहास रच जाएंगे भारतीय तैराक

बाक ने कहा, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जो भी व्यक्ति ट्रे में पदक रखेगा. वह कीटाणुरहित दस्ताने पहनकर ही इन्हें ट्रे में रखेगा. ताकि सुनिश्चित हो कि किसी ने भी पदकों को छुआ न हो.

ओलंपिक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए काफी सतर्कता बरती जा रही है. जबकि यूरोप में फुटबॉल में यूएफा अध्यक्ष एलेक्सांद्र सेफेरिन ने हाल के हफ्तों में प्रतिस्पर्धा के फाइनल्स में खुद ही खिलाड़ियों के गले में पदक पहनाए थे.

सेफेरिन ने तो इटली के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले गोलकीपर जियालुइगी डोनारूम्मा से रविवार को लंदन में यूरो 2020 पदक और ट्राफी प्रदान करने के समारोह के दौरान हाथ भी मिलाए थे.

यह भी पढ़ें: Olympics: अतीत के कुछ रोचक पहलू...

बाक ने बुधवार को भी पुष्टि की कि टोक्यो में समारोह के दौरान कोई भी एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाएगा और न ही कोई किसी को गले लगाएगा.

ओलंपिक पदक आमतौर पर आईओसी सदस्य या फिर खेल संचालन संस्था के शीर्ष अधिकारी द्वारा ही प्रदान किए जाते हैं.

आईओसी ने पहले कहा था कि पदक विजेताओं और समारोह के अधिकारियों को भी मास्क पहनने होंगे.

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से बचाए रखने के लिए खुद ही अपने गले में पदक डालने होंगे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बाक ने 339 स्पर्धाओं के पारंपरिक पदक समारोह के लिए हुए 'बहुत अहम बदलाव' का खुलासा बुधवार को किया.

बाक ने टोक्यो से 'कांफ्रेंस कॉल' पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया, पदकों को गले में डालकर नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, पदक खिलाड़ी को ट्रे में पेश किए जाएंगे और फिर एथलीट पदक लेकर खुद अपने गले में डालेंगे.

यह भी पढ़ें: पदक तो दूर, ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने पर भी इतिहास रच जाएंगे भारतीय तैराक

बाक ने कहा, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जो भी व्यक्ति ट्रे में पदक रखेगा. वह कीटाणुरहित दस्ताने पहनकर ही इन्हें ट्रे में रखेगा. ताकि सुनिश्चित हो कि किसी ने भी पदकों को छुआ न हो.

ओलंपिक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए काफी सतर्कता बरती जा रही है. जबकि यूरोप में फुटबॉल में यूएफा अध्यक्ष एलेक्सांद्र सेफेरिन ने हाल के हफ्तों में प्रतिस्पर्धा के फाइनल्स में खुद ही खिलाड़ियों के गले में पदक पहनाए थे.

सेफेरिन ने तो इटली के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले गोलकीपर जियालुइगी डोनारूम्मा से रविवार को लंदन में यूरो 2020 पदक और ट्राफी प्रदान करने के समारोह के दौरान हाथ भी मिलाए थे.

यह भी पढ़ें: Olympics: अतीत के कुछ रोचक पहलू...

बाक ने बुधवार को भी पुष्टि की कि टोक्यो में समारोह के दौरान कोई भी एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाएगा और न ही कोई किसी को गले लगाएगा.

ओलंपिक पदक आमतौर पर आईओसी सदस्य या फिर खेल संचालन संस्था के शीर्ष अधिकारी द्वारा ही प्रदान किए जाते हैं.

आईओसी ने पहले कहा था कि पदक विजेताओं और समारोह के अधिकारियों को भी मास्क पहनने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.