ETV Bharat / sports

National Sports Day 2023 : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की खिलाड़ियों की सराहना, राष्ट्रीय खेल महासंघ पोर्टल किया लॉन्च

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व में भारत का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों की खूब सराहना की. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय खेल महासंघ पोर्टल को भी लॉन्च किया.

anurag thakur launches NSF portal
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 8:28 PM IST

नई दिल्ली : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हाल में वैश्विक स्तर पर प्रदर्शन के लिए भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की. महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. ध्यानचंद ओलंपिक में तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे.

इस अवसर पर कामकाज में आसानी और बेहतर संचालन के लिए राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) पोर्टल भी शुरू किया गया. यह एक एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल है जो राष्ट्रीय खेल महासंघों में वार्षिक नवीनीकरण और चुनावों की प्रक्रिया के लिए एकल स्थान होगा.

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कई खिलाड़ी मौजूद थे जिसमें दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम, लंबी कूद की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज और हाल में संपन्न विश्व चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रही भारतीय पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम के सदस्य आदि शामिल रहे.

ठाकुर ने कहा, 'भारतीय खेलों के लिए यह अविश्वसनीय चरण है. पिछले 60 वर्षों में विश्व विश्वविद्यालय खेलों में केवल 18 पदक मिले. इस साल (चीन के चेंगदू में) ही, हमने टूर्नामेंट में 26 पदक जीते'. उन्होंने कहा, 'इतना ही नहीं, सभी खेलों में, चाहे वह शतरंज में आर प्रज्ञाननंदा हों, कुश्ती में अंतिम पंघाल और चाहे तीरंदाजी में अदिति गोपीचंद स्वामी हों, हमें अभूतपूर्व परिणाम मिल रहे हैं'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हाल में वैश्विक स्तर पर प्रदर्शन के लिए भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की. महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. ध्यानचंद ओलंपिक में तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे.

इस अवसर पर कामकाज में आसानी और बेहतर संचालन के लिए राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) पोर्टल भी शुरू किया गया. यह एक एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल है जो राष्ट्रीय खेल महासंघों में वार्षिक नवीनीकरण और चुनावों की प्रक्रिया के लिए एकल स्थान होगा.

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कई खिलाड़ी मौजूद थे जिसमें दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम, लंबी कूद की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज और हाल में संपन्न विश्व चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रही भारतीय पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम के सदस्य आदि शामिल रहे.

ठाकुर ने कहा, 'भारतीय खेलों के लिए यह अविश्वसनीय चरण है. पिछले 60 वर्षों में विश्व विश्वविद्यालय खेलों में केवल 18 पदक मिले. इस साल (चीन के चेंगदू में) ही, हमने टूर्नामेंट में 26 पदक जीते'. उन्होंने कहा, 'इतना ही नहीं, सभी खेलों में, चाहे वह शतरंज में आर प्रज्ञाननंदा हों, कुश्ती में अंतिम पंघाल और चाहे तीरंदाजी में अदिति गोपीचंद स्वामी हों, हमें अभूतपूर्व परिणाम मिल रहे हैं'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.