नई दिल्ली : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हाल में वैश्विक स्तर पर प्रदर्शन के लिए भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की. महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. ध्यानचंद ओलंपिक में तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे.
इस अवसर पर कामकाज में आसानी और बेहतर संचालन के लिए राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) पोर्टल भी शुरू किया गया. यह एक एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल है जो राष्ट्रीय खेल महासंघों में वार्षिक नवीनीकरण और चुनावों की प्रक्रिया के लिए एकल स्थान होगा.
-
On the occasion of #NationalSportsDay, it is a pleasure to launch 4 major initiatives in presence of Secretary Sports, Smt Sujata Chaturvedi Ji, sporting legends @MangteC @anjubobbygeorg1, our champion athletes and officials from Ministry of Youth Affairs & Sports, Sports… pic.twitter.com/S2dgnjzL0f
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">On the occasion of #NationalSportsDay, it is a pleasure to launch 4 major initiatives in presence of Secretary Sports, Smt Sujata Chaturvedi Ji, sporting legends @MangteC @anjubobbygeorg1, our champion athletes and officials from Ministry of Youth Affairs & Sports, Sports… pic.twitter.com/S2dgnjzL0f
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 29, 2023On the occasion of #NationalSportsDay, it is a pleasure to launch 4 major initiatives in presence of Secretary Sports, Smt Sujata Chaturvedi Ji, sporting legends @MangteC @anjubobbygeorg1, our champion athletes and officials from Ministry of Youth Affairs & Sports, Sports… pic.twitter.com/S2dgnjzL0f
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 29, 2023
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कई खिलाड़ी मौजूद थे जिसमें दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम, लंबी कूद की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज और हाल में संपन्न विश्व चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रही भारतीय पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम के सदस्य आदि शामिल रहे.
ठाकुर ने कहा, 'भारतीय खेलों के लिए यह अविश्वसनीय चरण है. पिछले 60 वर्षों में विश्व विश्वविद्यालय खेलों में केवल 18 पदक मिले. इस साल (चीन के चेंगदू में) ही, हमने टूर्नामेंट में 26 पदक जीते'. उन्होंने कहा, 'इतना ही नहीं, सभी खेलों में, चाहे वह शतरंज में आर प्रज्ञाननंदा हों, कुश्ती में अंतिम पंघाल और चाहे तीरंदाजी में अदिति गोपीचंद स्वामी हों, हमें अभूतपूर्व परिणाम मिल रहे हैं'.
ये खबरें भी पढ़ें :- |
(इनपुट: पीटीआई भाषा)