ETV Bharat / sports

थॉमस और उबेर कप फाइनल में भारत की अगुवाई करेंगे सिंधू और श्रीकांत - World Champion P V Sindhu

विश्व चैम्पियन पी वी सिंधू और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत अगले महीने थॉमस और उबेर कप फाइनल में भारत की 20 सदस्यीय बैडमिंटन टीम की अगुवाई करेंगे. भारतीय बैडमिंटन संघ ने गुरूवार को ये जानकारी दी.

Sindhu, Srikanth
Sindhu, Srikanth
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:26 PM IST

नई दिल्ली : विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत ने घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है. एकल में दारोमदार पारूपल्ली कश्यप और फार्म में चल रहे लक्ष्य सेन पर होगा. युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी और ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन को कृष्णा प्रसाद गारागा के साथ चुना गया है.

  • ANNOUNCEMENT 📢

    🇮🇳's preparatory camp for #ThomasandUberCup has been cancelled.

    "With the SOP implemented and quarantine procedures followed, there will not be enough time to conduct a camp," said #BAI General Secretary Ajay Singhania.

    Find out the final 🇮🇳 squad for TUC ⬇️ pic.twitter.com/x3WAQUYzxG

    — BAI Media (@BAI_Media) September 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उबेर कप में महिला टीम की अगुवाई सिंधू करेगी जिसने पहले टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया था लेकिन बाई अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा के दखल के बाद खेलने को राजी हुई. टीम में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल और राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी हैं.

थॉमस कप में भारत ग्रुप सी में डेनमार्क , जर्मनी और अल्जीरिया के साथ हैं. उबेर कप में भारत ग्रुप डी में चीन, जर्मनी और फ्रांस के साथ है हालांकि 14 बार की चैम्पियन चीन ने अभी खेलने की पुष्टि नहीं की है.

टीमें :

थॉमस कप : किदाम्बी श्रीकांत, पारूपल्ली कश्यप, लक्ष्य सेन, शुभांकर डे, सिरिल वर्मा, मनु अत्री, बी सुमीत रेड्डी, एम आर अर्जुन, ध्रुव कपिला, केपी गारागा

उबेर कप : पी वी सिंधू, साइना नेहवाल, आकार्शी कश्यप, मालविका बंसोड, अश्विनी पोनप्पा, पूजा डांडु, संजना संतोष, पूर्विषा एस राम, जे मेघना

डेनमार्क ओपन और डेनमार्क मास्टर्स : किदाम्बी श्रीकांत, साइना नेहवाल, लक्ष्य सेन, अश्विनी पोनप्पा, पी वी सिंधू, एन सिक्की रेड्डी

नई दिल्ली : विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत ने घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है. एकल में दारोमदार पारूपल्ली कश्यप और फार्म में चल रहे लक्ष्य सेन पर होगा. युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी और ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन को कृष्णा प्रसाद गारागा के साथ चुना गया है.

  • ANNOUNCEMENT 📢

    🇮🇳's preparatory camp for #ThomasandUberCup has been cancelled.

    "With the SOP implemented and quarantine procedures followed, there will not be enough time to conduct a camp," said #BAI General Secretary Ajay Singhania.

    Find out the final 🇮🇳 squad for TUC ⬇️ pic.twitter.com/x3WAQUYzxG

    — BAI Media (@BAI_Media) September 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उबेर कप में महिला टीम की अगुवाई सिंधू करेगी जिसने पहले टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया था लेकिन बाई अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा के दखल के बाद खेलने को राजी हुई. टीम में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल और राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी हैं.

थॉमस कप में भारत ग्रुप सी में डेनमार्क , जर्मनी और अल्जीरिया के साथ हैं. उबेर कप में भारत ग्रुप डी में चीन, जर्मनी और फ्रांस के साथ है हालांकि 14 बार की चैम्पियन चीन ने अभी खेलने की पुष्टि नहीं की है.

टीमें :

थॉमस कप : किदाम्बी श्रीकांत, पारूपल्ली कश्यप, लक्ष्य सेन, शुभांकर डे, सिरिल वर्मा, मनु अत्री, बी सुमीत रेड्डी, एम आर अर्जुन, ध्रुव कपिला, केपी गारागा

उबेर कप : पी वी सिंधू, साइना नेहवाल, आकार्शी कश्यप, मालविका बंसोड, अश्विनी पोनप्पा, पूजा डांडु, संजना संतोष, पूर्विषा एस राम, जे मेघना

डेनमार्क ओपन और डेनमार्क मास्टर्स : किदाम्बी श्रीकांत, साइना नेहवाल, लक्ष्य सेन, अश्विनी पोनप्पा, पी वी सिंधू, एन सिक्की रेड्डी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.