लेवी: स्लोप से 300 दिन दूर रहने के बाद, मिकेला शिफरीन ने लेवी में चल रहे विश्व कप स्लैलम में शानदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़े: टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हर प्रतिनिधिमंडल में होंगे अधिकतम 6 अधिकारी
तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रिया की कथरीना लीन्सबर्गर 0.57 थीं.
जनवरी 2017 में शुरू हुई एक स्ट्रीक में, पिछले 27 विश्व कप स्लैमों को शिफरीन ने जीता है और 19 वल्होवा ने जीते हैं.
ये फी पढ़े: 2021 दक्षिणपूर्वी एशियाई खेलों की एक साल की उलटी गिनती हुई शुरू
बता दें कि इससे पहले कोविड के चलते स्कींग के कई इवेंट्स को रद कर दिया गया था वहीं इस अब जाकर एसोसिएशन ने कोविड प्रोटोकॉल को समझते हुए वापस से इवेंट्स को प्लान करना शुरू किया है.