ETV Bharat / sports

VIDEO: पुर्तगाल में सेबस्टियन स्टुडटनर ने किया अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण लहरों का सामना - Potugal water sports news

स्टुडनर, अब तक के सबसे अनुभवी नजारे सर्फर हैं जो प्राया डो नॉर्ट में सर्फ करने आते हैं. वो ऑन और ऑफ सीजन में वहां अपनी टीम के साथ आते हैं.

Sebastian Steudtner surfs gigantic wave in Portugal
Sebastian Steudtner surfs gigantic wave in Portugal
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 8:47 PM IST

लिस्बन: जर्मन-ऑस्ट्रियाई सर्फर सेबस्टियन स्टुडनर ने गुरुवार को पुर्तगाल के तट पर इतिहास की सबसे बड़ी, सबसे तेज और सबसे चुनौतीपूर्ण लहरों में से एक का सामना किया.

ये लिस्बन के उत्तर में 130 किलोमीटर (81 मील) के एक छोटे से मछली पकड़ने वाले गांव नजारे के प्रिया डो नॉर्ट में हुआ, वो एकमात्र ऐसा स्थान है जहां "फ्रीक वेव्स" तट के इतने करीब पहुंचती हैं.

देखिए वीडियो

उस दिन, अटलांटिक में एक तूफान पैदा हुआ जो पिछले पांच वर्षों में नहीं देखा गया था.

स्टुडनर, अब तक के सबसे अनुभवी नजारे सर्फर हैं जो प्राया डो नॉर्ट में सर्फ करने आते हैं. वो ऑन और ऑफ सीजन में वहां अपनी टीम के साथ आते हैं.

बता दें कि इससे पहले इस तट पर बड़ी और शक्तिशाली लहरों की ताकत का अनुभव करने के लिए सर्फर्स और पर्यटक आते हैं. इसके अलावा इस जगह के नजारे की प्रसिद्धि तब से बढ़ी है जब अमेरिकी सर्फर गैरेटम मैकमारा ने 2011 में यहां इस समय की सबसे बड़ी लहर पर राइड करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

लिस्बन: जर्मन-ऑस्ट्रियाई सर्फर सेबस्टियन स्टुडनर ने गुरुवार को पुर्तगाल के तट पर इतिहास की सबसे बड़ी, सबसे तेज और सबसे चुनौतीपूर्ण लहरों में से एक का सामना किया.

ये लिस्बन के उत्तर में 130 किलोमीटर (81 मील) के एक छोटे से मछली पकड़ने वाले गांव नजारे के प्रिया डो नॉर्ट में हुआ, वो एकमात्र ऐसा स्थान है जहां "फ्रीक वेव्स" तट के इतने करीब पहुंचती हैं.

देखिए वीडियो

उस दिन, अटलांटिक में एक तूफान पैदा हुआ जो पिछले पांच वर्षों में नहीं देखा गया था.

स्टुडनर, अब तक के सबसे अनुभवी नजारे सर्फर हैं जो प्राया डो नॉर्ट में सर्फ करने आते हैं. वो ऑन और ऑफ सीजन में वहां अपनी टीम के साथ आते हैं.

बता दें कि इससे पहले इस तट पर बड़ी और शक्तिशाली लहरों की ताकत का अनुभव करने के लिए सर्फर्स और पर्यटक आते हैं. इसके अलावा इस जगह के नजारे की प्रसिद्धि तब से बढ़ी है जब अमेरिकी सर्फर गैरेटम मैकमारा ने 2011 में यहां इस समय की सबसे बड़ी लहर पर राइड करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.