ETV Bharat / sports

स्कॉटिश ओपन : शुभंकर शर्मा ने की शानदार वापसी

author img

By

Published : Jul 14, 2019, 8:30 AM IST

भारत के गोल्फ खिलाड़ी शुभंकर शर्मा ने अर्बेदीन इंवेस्टमेंट स्कॉटिश ओपन के दूसरे दिन शानदार वापसी की और पहले दौर के औसत प्रदर्शन को सुधारा है.

Shubhankar Sharma

नार्थ बेर्विक: शुभंकर ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन कट हासिल किया और 66 का स्कोर अपने खाते में डाला. पहले दिन उन्होंने 71 का पार स्कोर किया था. वहीं भारत के दो अन्य खिलाड़ी एस.एस. पी चौरसिया और गगनजीत भुल्लर कट हासिल नहीं कर सके. चौरसिया संयुक्त रूप से 124वें स्थान पर रहे जबकि भुल्लर ने संयुक्त रूप से 154वां स्थान हासिल किया.

स्कॉटिश ओपन
स्कॉटिश ओपन

इंग्लैंड के ली स्लैट्री पहले स्थान पर रहे. उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के एरिक वान रूयेन और ऑस्ट्रिया के र्बेनाड वेइस्र्बेगर भी संयुक्त रूप से पहले स्थान हासिल किया.

शुभंकर ने मध्यांतर से पहले तीन बर्डी लगाई. मध्यांतर के बाद 11वें होल पर बर्डी ने शुभंकर को कट दिला दिया था. 12 से 17वें होल तक शुभंकर ने अपने कट स्कोर को बचाए रखने के लिए अच्छा खेल खेला और 18वें होल पर बर्डी लगाकर कट पक्का कर लिया.

शुभंकर शर्मा
शुभंकर शर्मा

शुभंकर ने एक भी बोगी नहीं लगाई और दो दिन के बाद उनका कुल स्कोर 137 रहा.

नार्थ बेर्विक: शुभंकर ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन कट हासिल किया और 66 का स्कोर अपने खाते में डाला. पहले दिन उन्होंने 71 का पार स्कोर किया था. वहीं भारत के दो अन्य खिलाड़ी एस.एस. पी चौरसिया और गगनजीत भुल्लर कट हासिल नहीं कर सके. चौरसिया संयुक्त रूप से 124वें स्थान पर रहे जबकि भुल्लर ने संयुक्त रूप से 154वां स्थान हासिल किया.

स्कॉटिश ओपन
स्कॉटिश ओपन

इंग्लैंड के ली स्लैट्री पहले स्थान पर रहे. उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के एरिक वान रूयेन और ऑस्ट्रिया के र्बेनाड वेइस्र्बेगर भी संयुक्त रूप से पहले स्थान हासिल किया.

शुभंकर ने मध्यांतर से पहले तीन बर्डी लगाई. मध्यांतर के बाद 11वें होल पर बर्डी ने शुभंकर को कट दिला दिया था. 12 से 17वें होल तक शुभंकर ने अपने कट स्कोर को बचाए रखने के लिए अच्छा खेल खेला और 18वें होल पर बर्डी लगाकर कट पक्का कर लिया.

शुभंकर शर्मा
शुभंकर शर्मा

शुभंकर ने एक भी बोगी नहीं लगाई और दो दिन के बाद उनका कुल स्कोर 137 रहा.

Intro:Body:

नार्थ बेर्विक: भारत के उभरते हुए गोल्फ खिलाड़ी शुभंकर शर्मा ने अर्बेदीन इंवेस्टमेंट स्कॉटिश ओपन के दूसरे दिन शानदार वापसी की और पहले दौर के औसत प्रदर्शन को सुधारा है. शुभंकर ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन कट हासिल किया और 66 का स्कोर अपने खाते में डाला. पहले दिन उन्होंने 71 का पार स्कोर किया था. वहीं भारत के दो अन्य खिलाड़ी एस.एस. पी चौरसिया और गगनजीत भुल्लर कट हासिल नहीं कर सके. चौरसिया संयुक्त रूप से 124वें स्थान पर रहे जबकि भुल्लर ने संयुक्त रूप से 154वां स्थान हासिल किया.



इंग्लैंड के ली स्लैट्री पहले स्थान पर रहे. उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के एरिक वान रूयेन और ऑस्ट्रिया के र्बेनाड वेइस्र्बेगर भी संयुक्त रूप से पहले स्थान हासिल किया.



शुभंकर ने मध्यांतर से पहले तीन बर्डी लगाई.  मध्यांतर के बाद 11वें होल पर बर्डी ने शुभंकर को कट दिला दिया था. 12 से 17वें होल तक शुभंकर ने अपने कट स्कोर को बचाए रखने के लिए अच्छा खेल खेला और 18वें होल पर बर्डी लगाकर कट पक्का कर लिया.



शुभंकर ने एक भी बोगी नहीं लगाई और दो दिन के बाद उनका कुल स्कोर 137 रहा.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.