नई दिल्ली: मलेशिया ओपन 2024 के मेन्स डबल्स फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी की टक्कर चीन के Wang Chang और Liang Weikeng के साथ हुई. इस मैच में भारत के दोनों स्टार्स खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मलेशिया ओपन 2024 का खिताब अपने नाम नहीं कर पाए. भारत की इस जोड़ी को 21-9, 18-21 और 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. इसके हार के साथ ही लाखों-करोड़ों भारतीयों का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया.
दूसरे सेट में हुआ धमाकेदार मुकाबला
इस फाइनल में मैच की शुरुआत से ही सात्विकसाईराज और चिराग अटैकिंग खेलते हुए नजर आए और शुरुआत में ही चीन के दोनों प्लेयर्स पर बढ़त हासिल कर ली. इन दोनों ने पहले सेट को 21-9 से अपने नाम कर लिया. इसके बाद दूसरे सेट में चीन के खिलाड़ी भारत की इस जोड़ी पर हावी रहे और उन पर शुरुआत में ही 8 प्वाइंट्स की बढ़त बना ली. इस सेट में सात्विकसाईराज और चिराग ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद वापसी करने की कोशिश की लेकिन चीन के खिलाड़ियों से 18-21 से हार गए.
-
An amazing start to the year comes to an end🙌🔥
— BAI Media (@BAI_Media) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Proud of you boys 👏👏
📸: @badmintonphoto#MalaysiaOpen2024#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/nw4kJSZe9o
">An amazing start to the year comes to an end🙌🔥
— BAI Media (@BAI_Media) January 14, 2024
Proud of you boys 👏👏
📸: @badmintonphoto#MalaysiaOpen2024#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/nw4kJSZe9oAn amazing start to the year comes to an end🙌🔥
— BAI Media (@BAI_Media) January 14, 2024
Proud of you boys 👏👏
📸: @badmintonphoto#MalaysiaOpen2024#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/nw4kJSZe9o
तीसरे सेट में मचा जोरदार धमाल
ये मैच तीसरे और फाइनल सेट तक पहुंचा जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. भारत ने तीसरे सेट की धमाकेदार शुरुआत की और पहला प्वाइंट्स हासिल किया. इसके बाद भारत के दोनों खिलाड़ियों ने चीन जोड़ी पर दबदवा बनाए रखा और शुरुआत में ही 8-2 की अहम बढ़त हासिल कर ली. इस तीसरे सेट के हाफ टाइम तक स्कोर 11-8 था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने के लिए मिली और दोनों टीमों का स्कोर एक समय 14-14 पर था. इसके भारतीय जोड़ी वापसी नहीं कर पाई और 21-17 से अंतिम सेट हार गई. इसके साथ ही इन दोनों शटलर्स का ट्रॉफी जीतने का सपना भी अधूरा रह गया.
इन दोनों के स्मैश का चीन की जोड़ी की पास कोई जवाब नहीं था लेकिन फिर भी भारत को अंत में रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ गया. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के नाम सबसे तेज स्मैश का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के कांग मिन-ह्युक और सियो सेउंग-जे को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. सात्विकसाईराज और चिराग भारत की ओर से मलेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली मेन्स डबल जोड़ी है.