ETV Bharat / sports

सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी को मलेशिया ओपन मेन्स डबल्स के फाइनल में चीन से मिली हार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 4:11 PM IST

भारत मलेशिया ओपन 2024 के मेन्स डबल्स का खिताब अपने नाम नही कर पाया. भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को चीन की जोड़ी से हार मिली और वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए.

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

नई दिल्ली: मलेशिया ओपन 2024 के मेन्स डबल्स फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी की टक्कर चीन के Wang Chang और Liang Weikeng के साथ हुई. इस मैच में भारत के दोनों स्टार्स खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मलेशिया ओपन 2024 का खिताब अपने नाम नहीं कर पाए. भारत की इस जोड़ी को 21-9, 18-21 और 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. इसके हार के साथ ही लाखों-करोड़ों भारतीयों का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया.

दूसरे सेट में हुआ धमाकेदार मुकाबला
इस फाइनल में मैच की शुरुआत से ही सात्विकसाईराज और चिराग अटैकिंग खेलते हुए नजर आए और शुरुआत में ही चीन के दोनों प्लेयर्स पर बढ़त हासिल कर ली. इन दोनों ने पहले सेट को 21-9 से अपने नाम कर लिया. इसके बाद दूसरे सेट में चीन के खिलाड़ी भारत की इस जोड़ी पर हावी रहे और उन पर शुरुआत में ही 8 प्वाइंट्स की बढ़त बना ली. इस सेट में सात्विकसाईराज और चिराग ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद वापसी करने की कोशिश की लेकिन चीन के खिलाड़ियों से 18-21 से हार गए.

तीसरे सेट में मचा जोरदार धमाल
ये मैच तीसरे और फाइनल सेट तक पहुंचा जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. भारत ने तीसरे सेट की धमाकेदार शुरुआत की और पहला प्वाइंट्स हासिल किया. इसके बाद भारत के दोनों खिलाड़ियों ने चीन जोड़ी पर दबदवा बनाए रखा और शुरुआत में ही 8-2 की अहम बढ़त हासिल कर ली. इस तीसरे सेट के हाफ टाइम तक स्कोर 11-8 था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने के लिए मिली और दोनों टीमों का स्कोर एक समय 14-14 पर था. इसके भारतीय जोड़ी वापसी नहीं कर पाई और 21-17 से अंतिम सेट हार गई. इसके साथ ही इन दोनों शटलर्स का ट्रॉफी जीतने का सपना भी अधूरा रह गया.

इन दोनों के स्मैश का चीन की जोड़ी की पास कोई जवाब नहीं था लेकिन फिर भी भारत को अंत में रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ गया. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के नाम सबसे तेज स्मैश का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के कांग मिन-ह्युक और सियो सेउंग-जे को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. सात्विकसाईराज और चिराग भारत की ओर से मलेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली मेन्स डबल जोड़ी है.

ये खबर भी पढ़ें : बैडमिंटन में 2021: सिंधू की विशिष्ट उपलब्धि, श्रीकांत का फॉर्म में लौटना और लक्ष्य का उदय

नई दिल्ली: मलेशिया ओपन 2024 के मेन्स डबल्स फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी की टक्कर चीन के Wang Chang और Liang Weikeng के साथ हुई. इस मैच में भारत के दोनों स्टार्स खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मलेशिया ओपन 2024 का खिताब अपने नाम नहीं कर पाए. भारत की इस जोड़ी को 21-9, 18-21 और 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. इसके हार के साथ ही लाखों-करोड़ों भारतीयों का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया.

दूसरे सेट में हुआ धमाकेदार मुकाबला
इस फाइनल में मैच की शुरुआत से ही सात्विकसाईराज और चिराग अटैकिंग खेलते हुए नजर आए और शुरुआत में ही चीन के दोनों प्लेयर्स पर बढ़त हासिल कर ली. इन दोनों ने पहले सेट को 21-9 से अपने नाम कर लिया. इसके बाद दूसरे सेट में चीन के खिलाड़ी भारत की इस जोड़ी पर हावी रहे और उन पर शुरुआत में ही 8 प्वाइंट्स की बढ़त बना ली. इस सेट में सात्विकसाईराज और चिराग ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद वापसी करने की कोशिश की लेकिन चीन के खिलाड़ियों से 18-21 से हार गए.

तीसरे सेट में मचा जोरदार धमाल
ये मैच तीसरे और फाइनल सेट तक पहुंचा जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. भारत ने तीसरे सेट की धमाकेदार शुरुआत की और पहला प्वाइंट्स हासिल किया. इसके बाद भारत के दोनों खिलाड़ियों ने चीन जोड़ी पर दबदवा बनाए रखा और शुरुआत में ही 8-2 की अहम बढ़त हासिल कर ली. इस तीसरे सेट के हाफ टाइम तक स्कोर 11-8 था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने के लिए मिली और दोनों टीमों का स्कोर एक समय 14-14 पर था. इसके भारतीय जोड़ी वापसी नहीं कर पाई और 21-17 से अंतिम सेट हार गई. इसके साथ ही इन दोनों शटलर्स का ट्रॉफी जीतने का सपना भी अधूरा रह गया.

इन दोनों के स्मैश का चीन की जोड़ी की पास कोई जवाब नहीं था लेकिन फिर भी भारत को अंत में रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ गया. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के नाम सबसे तेज स्मैश का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के कांग मिन-ह्युक और सियो सेउंग-जे को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. सात्विकसाईराज और चिराग भारत की ओर से मलेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली मेन्स डबल जोड़ी है.

ये खबर भी पढ़ें : बैडमिंटन में 2021: सिंधू की विशिष्ट उपलब्धि, श्रीकांत का फॉर्म में लौटना और लक्ष्य का उदय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.