ETV Bharat / sports

Badminton Asian Championship 2023: सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी - Chirag Shetty

सात्विकसैराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार बैडमिंटन जोडी़ ने बैंडमिंटन एशियन चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. यह जोड़ी इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है.

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
सात्विकसैराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 9:19 PM IST

नई दिल्ली : सात्विकसैराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार बैडमिंटन जोडी़ ने रविवार को इतिहास रच दिया है. इस भारतीय जोड़ी ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में भारत का दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया और गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी. भारतीय जोड़ी ने आठवीं सीड मलेशिया के यीयू सिन ओंग और ई यी तियो को फाइनल में 16-21, 21-17, 21-19 से हराया. उन्होंने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम जीतकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.

भारत का इस प्रतियोगिता में यह दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले दिनेश खन्ना ने 1965 में एकल का स्वर्ण पदक जीता था. वे एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने और फिर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बने.

एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग को ताइवान की जोड़ी के खिलाफ वॉकओवर मिला था. इस जोड़ी ने पहले सेट में ताइवान की जोड़ी को 21-18 से हराया था लेकिन दूसरे सेट में ची-लिन शॉट चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से ची-लिन और यांग की जोड़ी को रिटायर होना पड़ा. इस कारण सात्विक-चिराग 1961 के बाद फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय जोड़ी बन गई थी.

बता दें कि सात्विक और चिराग की स्टार भारतीय जोड़ी ने टोक्यो में 2022 विश्व चैंपियनशिप में पुरुष युगल में कांस्य पदक जीता था. वे एशियाई टीम चैंपियनशिप (2016, 2020) में दो कांस्य पदक पहले जीत चुके हैं. यह स्वर्ण पदक उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा पदक माना जाएगा. उन्होंने बीडब्लूएफ वल्र्ड टूर में पांच खिताब जीते हैं और दो बार उपविजेता रहे हैं. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा ने गोल्ड मेडल विजेताओं के लिए विनिंग प्राइज के रूप में 20 लाख रुपए की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढे़ं - Wrestlers Protest : जंतर-मंतर पर धरने के बीच दो बहनें बबिता फोगाट और विनेश फोगाट आमने-सामने

नई दिल्ली : सात्विकसैराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार बैडमिंटन जोडी़ ने रविवार को इतिहास रच दिया है. इस भारतीय जोड़ी ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में भारत का दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया और गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी. भारतीय जोड़ी ने आठवीं सीड मलेशिया के यीयू सिन ओंग और ई यी तियो को फाइनल में 16-21, 21-17, 21-19 से हराया. उन्होंने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम जीतकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.

भारत का इस प्रतियोगिता में यह दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले दिनेश खन्ना ने 1965 में एकल का स्वर्ण पदक जीता था. वे एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने और फिर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बने.

एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग को ताइवान की जोड़ी के खिलाफ वॉकओवर मिला था. इस जोड़ी ने पहले सेट में ताइवान की जोड़ी को 21-18 से हराया था लेकिन दूसरे सेट में ची-लिन शॉट चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से ची-लिन और यांग की जोड़ी को रिटायर होना पड़ा. इस कारण सात्विक-चिराग 1961 के बाद फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय जोड़ी बन गई थी.

बता दें कि सात्विक और चिराग की स्टार भारतीय जोड़ी ने टोक्यो में 2022 विश्व चैंपियनशिप में पुरुष युगल में कांस्य पदक जीता था. वे एशियाई टीम चैंपियनशिप (2016, 2020) में दो कांस्य पदक पहले जीत चुके हैं. यह स्वर्ण पदक उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा पदक माना जाएगा. उन्होंने बीडब्लूएफ वल्र्ड टूर में पांच खिताब जीते हैं और दो बार उपविजेता रहे हैं. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा ने गोल्ड मेडल विजेताओं के लिए विनिंग प्राइज के रूप में 20 लाख रुपए की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढे़ं - Wrestlers Protest : जंतर-मंतर पर धरने के बीच दो बहनें बबिता फोगाट और विनेश फोगाट आमने-सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.