पेरिस: राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Sethi) ने सेमीफाइनल में शनिवार को चोई सोल गयू और किम वोन की जोड़ी पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट (French open) के पुरूष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए साउथ कोरिया की जोड़ी को 45 मिनट तक चले सेमीफाइनल में 21-18, 21-14 से पराजित किया.
इसे भी पढ़ें- BWF World Junior Championships : शंकर मुथुसैमी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मेडल पक्का
दोनों की जोड़ी ने शुक्रवार को जापान के ताकुरो होकी और युगो काबायाशी की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में एंटरी की थी. सुपर 750 टूर्नामेंट में रंकीरेड्डी और शेट्टी की सातवीं वरीय जोड़ी ने 49 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में 21-12, 21-16 से जीत दर्ज की थी. साल 2019 में रंकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी टूर्नामेंट में उप विजेता रही थी. इस बार देखना होगा की वो चैंपियन बन पाएंगे या नहीं. भारतीय जोड़ी 2022 में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर्नामेंट के दूसरे फाइनल में पहुंची है. इससे पहले इस जोड़ी ने साल के शुरू में जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट जीता था.
(पीटीआई-भाषा)