बासेल: स्विस ओपन में साइना नेहवाल के सफर को 64वीं रैंकिंग की खिलाड़ी मलेशिया की किसोना सेल्वादुरे ने रोका. अब भारत की उम्मीद पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत पर टिकी हुई हैं, जो क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.
विश्व रैंकिंग में 23वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम जीता. लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई और गुरुवार की रात को खेले गए इस मैच में 64वीं रैंकिंग की अपनी प्रतिद्वंद्वी से 21-17, 13-21, 13-21 से हार गईं.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन की टेनिस स्टार मार्टा कोस्तयुक की ग्लैमरस तस्वीरें
इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदांबी श्रीकांत सहित चार भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अपने वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. श्रीकांत का अब सामना दूसरे वरीय एंडर्स एंटोनसेन से होगा.