ETV Bharat / sports

Swiss Open: साइना का सफर थमा, 64वीं रैंकिंग की खिलाड़ी ने दी मात - स्विस ओपन

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल शुरुआती बढ़त के बावजूद महिला एकल के दूसरे दौर में मलेशिया की किसोना सेल्वादुरे से हारकर स्विस ओपन से बाहर हो गईं.

Saina crashes out of Swiss Open  saina nehwal  Sports news  swiss open  साइना स्विस ओपन से बाहर  स्विस ओपन  खेल समाचार
Saina crashes out of Swiss Open
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 12:32 PM IST

बासेल: स्विस ओपन में साइना नेहवाल के सफर को 64वीं रैंकिंग की खिलाड़ी मलेशिया की किसोना सेल्वादुरे ने रोका. अब भारत की उम्‍मीद पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत पर टिकी हुई हैं, जो क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.

विश्व रैंकिंग में 23वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम जीता. लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई और गुरुवार की रात को खेले गए इस मैच में 64वीं रैंकिंग की अपनी प्रतिद्वंद्वी से 21-17, 13-21, 13-21 से हार गईं.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन की टेनिस स्टार मार्टा कोस्तयुक की ग्लैमरस तस्वीरें

इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदांबी श्रीकांत सहित चार भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अपने वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. श्रीकांत का अब सामना दूसरे वरीय एंडर्स एंटोनसेन से होगा.

बासेल: स्विस ओपन में साइना नेहवाल के सफर को 64वीं रैंकिंग की खिलाड़ी मलेशिया की किसोना सेल्वादुरे ने रोका. अब भारत की उम्‍मीद पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत पर टिकी हुई हैं, जो क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.

विश्व रैंकिंग में 23वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम जीता. लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई और गुरुवार की रात को खेले गए इस मैच में 64वीं रैंकिंग की अपनी प्रतिद्वंद्वी से 21-17, 13-21, 13-21 से हार गईं.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन की टेनिस स्टार मार्टा कोस्तयुक की ग्लैमरस तस्वीरें

इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदांबी श्रीकांत सहित चार भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अपने वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. श्रीकांत का अब सामना दूसरे वरीय एंडर्स एंटोनसेन से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.