भोपाल: महिला वर्ग में भारत की स्टार तैराक रिचा शर्मा ने रविवार को हुई 400 मीटर मेडले रेस में स्वर्ण पदक जीता लेकिन वो कुछ सेंकड से अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से पीछे रह गयी.
रेस के बारे में बात करते हुए रिचा ने बताया कि मैं अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ कुछ सेकेंड दूर थी, मेरे हिसाब से मुझे ट्रेनिंग का बहुत कम समय मिला जिसके कारण आज रिकॉर्ड नहीं टूट पाया.
आपको बता दें कि 36 वर्षीय ऋचा बहुत लंबे समय से स्विमिंग कर रही है और इस बारे में वो कहती है कि मैं बस अपनी प्रैक्टिस कर रही हूँ, उम्र इसमें आड़े नहीं आती.
वहीं भारत में महिलाओं के लिए स्विमिंग के स्तर में ऋचा मानती है कि अब यहां से भी कई अच्छी महिला स्विमर आ रही है.
सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप के 200 मीटर मेडली में ऋचा मिश्रा ने जीता गोल्ड
इससे पहले, सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियशिप के महिलाओं की 200 मीटर मेडले रेस में भी ऋचा मिश्रा विनर रही. उन्होंने 2.24 मिनट के समय के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था.
गौरतलब है कि ऋचा मिश्रा ने साल 2015 में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया था.