ETV Bharat / sports

खो खो : KKFI सुपर लीग में राइनोज, चीताज का विजयी आगाज

2021 सुपर लीग खो खो टूर्नामेंट के पहले दिन पुरुषों के इवेंट में पूल-ए मैचों में राइनोज और चीताज ने जीत हासिल की, वहीं पूल-बी मैचों में फ्रिस्की रेंजर्स ने जीत और पैंथर्स तथा पहाड़ी बिल्लाज ने ड्रॉ खेला. इसके साथ ही महिलाओं के इवेंट में पैंथर्स ने चीताज को हराया.

खो खो
खो खो
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:49 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) 2021 सुपर लीग खो खो टूर्नामेंट के साथ देश में कोरोना काल के बाद खो खो का एक्शन शुरू हो चुका है. इसी क्रम में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले दिन पांच टीमों ने विजयी आगाज किया.

इस टूर्नामेट का आयोजन केकेएफआई और अल्टीमेट खो खो (यूकेके) के पहले साइंटिफिक कैम्प के बाद किया जा रहा है. इसके माध्यम से यूकेके के लिए बनाए गए नए नियमों के बीच खिलाड़ियों की दक्षता मापने के अलावा यह भी देखा जा रहा है कि यह खेल कितना टीवी फ्रेंडली हो सकता है. इसके लिए पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है.

पुरुषों के इवेंट में चार राउंड-रॉबिन मैच खेले गए. पूल-ए और पूल-बी में दो-दो मुकाबले हुए जबकि पहले दिन महिलाओं का एक मैच खेला गया. पूल-ए मैचों में राइनोज ने निन्जाज को 37-32 से हराया जबकि चीताज ने जगुआर्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में 40-39 की रोमांचक जीत दर्ज की.

टोक्यो ओलंपिक चीफ योशिरो मोरी ने दिया इस्तीफा

हालांकि, पूल-बी मैचों में फ्रिस्की रेंजर्स ने शार्क्‍स को 40-36 से हराया और पैंथर्स तथा पहाड़ी बिल्लाज ने 35-35 से ड्रॉ खेला. इस बीच, महिलाओं की टीमें जिनको भी पैंथर्स और चीताज के नाम दिया गया है, पैंथर्स ने चीताज को चार अंकों के अंतर से हराया. इस मैच का स्कोर 13-9 रहा.

टीमें अपने-अपने पूल में एक-दूसरे का सामना करेंगे और प्रत्येक पूल में शीर्ष-2 में आने वाले टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा, जिसका आयोजन 15 फरवरी को होगा. फाइनल भी 15 फरवरी को ही खेला जाएगा.

18 महिला खिलाड़ियों को हालांकि दो टीमों में विभाजित किया गया है और वे एक दिन में एक मैच खेलेंगी और अधिकतम मैच जीतने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा.

नई दिल्ली: भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) 2021 सुपर लीग खो खो टूर्नामेंट के साथ देश में कोरोना काल के बाद खो खो का एक्शन शुरू हो चुका है. इसी क्रम में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले दिन पांच टीमों ने विजयी आगाज किया.

इस टूर्नामेट का आयोजन केकेएफआई और अल्टीमेट खो खो (यूकेके) के पहले साइंटिफिक कैम्प के बाद किया जा रहा है. इसके माध्यम से यूकेके के लिए बनाए गए नए नियमों के बीच खिलाड़ियों की दक्षता मापने के अलावा यह भी देखा जा रहा है कि यह खेल कितना टीवी फ्रेंडली हो सकता है. इसके लिए पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है.

पुरुषों के इवेंट में चार राउंड-रॉबिन मैच खेले गए. पूल-ए और पूल-बी में दो-दो मुकाबले हुए जबकि पहले दिन महिलाओं का एक मैच खेला गया. पूल-ए मैचों में राइनोज ने निन्जाज को 37-32 से हराया जबकि चीताज ने जगुआर्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में 40-39 की रोमांचक जीत दर्ज की.

टोक्यो ओलंपिक चीफ योशिरो मोरी ने दिया इस्तीफा

हालांकि, पूल-बी मैचों में फ्रिस्की रेंजर्स ने शार्क्‍स को 40-36 से हराया और पैंथर्स तथा पहाड़ी बिल्लाज ने 35-35 से ड्रॉ खेला. इस बीच, महिलाओं की टीमें जिनको भी पैंथर्स और चीताज के नाम दिया गया है, पैंथर्स ने चीताज को चार अंकों के अंतर से हराया. इस मैच का स्कोर 13-9 रहा.

टीमें अपने-अपने पूल में एक-दूसरे का सामना करेंगे और प्रत्येक पूल में शीर्ष-2 में आने वाले टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा, जिसका आयोजन 15 फरवरी को होगा. फाइनल भी 15 फरवरी को ही खेला जाएगा.

18 महिला खिलाड़ियों को हालांकि दो टीमों में विभाजित किया गया है और वे एक दिन में एक मैच खेलेंगी और अधिकतम मैच जीतने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.