ETV Bharat / sports

आरबीसी हैरिटेज टूर्नामेंट में खेलेंगे विश्व के शीर्ष पांच गोल्फर - आरबीसी हैरिटेज टूर्नामेंट

चार्ल्स श्वाब चैलेंज कोविड-19 के बीच शुरू होने वाला पहला पीजीए टूर्नामेंट था. लेकिन इसमें टाइगर वुड्स ने हिस्सा नहीं लिया था. बताया जा रहे है कि वो आरबीसी हैरिटेज में भी हिस्सा नहीं लेंगे.

Tiger woods
Tiger woods
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 11:10 PM IST

वॉशिंगटन: विश्व के शीर्ष पांच गोल्फ खिलाड़ी अगले सप्ताह से दक्षिण कैरोलिना के हिल्टन हेड आइसलैंड में शुरू हो रहे आरबीसी हैरिटेज टूर्नामेंट में खेलेंगे.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, लगातार दूसरे सप्ताह विश्व के शीर्ष पांच खिलाड़ी किसी टूर्नामेंट में खेलेंगे.

Golf Court
गोल्फ कोर्ट
इस सप्ताह चार्ल्स श्वाब चैलेंज में नहीं खेलने वाले दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स इस टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लेंगे.चार्ल्स श्वाब चैलेंज कोविड-19 के बीच शुरू होने वाला पहला पीजीए टूर्नामेंट था. मार्च के मध्य से कोरोनावायरस महामारी के कारण गोल्फ बंद था.

बता दें कि चार्ल्स श्वाब चैलेंज में गोल्फ की दुनिया के शीर्ष-पांच रैंक के खिलाड़ी और फेडएक्स कप स्टैंडिंग में शीर्ष 20 में से 17 खिलाड़ी जिसमें रोरी मैक्लेरॉय, जॉन राहम और ब्रूक्स कोएप्पा सहित, रिकी फाउलर, जस्टिन थॉमस और जॉर्डन स्पीथ, ब्रायसन डेचम्बो, डस्टिन जॉनसन और जस्टिन रोज, और फिल मिकेलसन, गत चैंपियन केविन ना और गैरी वुडलैंड ने हिस्सा लिया था.

बेशक हिल्टन हेड आइसलैंड में वुड्स नहीं होंगे लेकिन इस टूर्नामेंट में 114 पीजीए टूर विनर्स खेलेंगे जिसमें रॉरी मैक्लॉरी, जैन राह्म, ब्रूक्स कोएप्का, जस्टिन थॉमस और डस्टिन जॉन्सन के नाम शामिल हैं.

ये टूर्नामेंट 18 से 21 जून के बीच खेला जाएगा और इसमें दर्शक नहीं होंगे.

बता दें कि इससे पहले कोरोनावायरस के चलते गोल्फ का काफी नुकसान हुआ था. जिसके चलते कई टूर्नामेंट्स को रद करना पड़ा था.

अब एक बार फिर से गोल्फ की वापसी हो रही है. लेकिन अभी भी ये कह पाना मुश्किल है कि हालात पूरी तरह से कैसे ठीक होंगे.

वॉशिंगटन: विश्व के शीर्ष पांच गोल्फ खिलाड़ी अगले सप्ताह से दक्षिण कैरोलिना के हिल्टन हेड आइसलैंड में शुरू हो रहे आरबीसी हैरिटेज टूर्नामेंट में खेलेंगे.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, लगातार दूसरे सप्ताह विश्व के शीर्ष पांच खिलाड़ी किसी टूर्नामेंट में खेलेंगे.

Golf Court
गोल्फ कोर्ट
इस सप्ताह चार्ल्स श्वाब चैलेंज में नहीं खेलने वाले दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स इस टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लेंगे.चार्ल्स श्वाब चैलेंज कोविड-19 के बीच शुरू होने वाला पहला पीजीए टूर्नामेंट था. मार्च के मध्य से कोरोनावायरस महामारी के कारण गोल्फ बंद था.

बता दें कि चार्ल्स श्वाब चैलेंज में गोल्फ की दुनिया के शीर्ष-पांच रैंक के खिलाड़ी और फेडएक्स कप स्टैंडिंग में शीर्ष 20 में से 17 खिलाड़ी जिसमें रोरी मैक्लेरॉय, जॉन राहम और ब्रूक्स कोएप्पा सहित, रिकी फाउलर, जस्टिन थॉमस और जॉर्डन स्पीथ, ब्रायसन डेचम्बो, डस्टिन जॉनसन और जस्टिन रोज, और फिल मिकेलसन, गत चैंपियन केविन ना और गैरी वुडलैंड ने हिस्सा लिया था.

बेशक हिल्टन हेड आइसलैंड में वुड्स नहीं होंगे लेकिन इस टूर्नामेंट में 114 पीजीए टूर विनर्स खेलेंगे जिसमें रॉरी मैक्लॉरी, जैन राह्म, ब्रूक्स कोएप्का, जस्टिन थॉमस और डस्टिन जॉन्सन के नाम शामिल हैं.

ये टूर्नामेंट 18 से 21 जून के बीच खेला जाएगा और इसमें दर्शक नहीं होंगे.

बता दें कि इससे पहले कोरोनावायरस के चलते गोल्फ का काफी नुकसान हुआ था. जिसके चलते कई टूर्नामेंट्स को रद करना पड़ा था.

अब एक बार फिर से गोल्फ की वापसी हो रही है. लेकिन अभी भी ये कह पाना मुश्किल है कि हालात पूरी तरह से कैसे ठीक होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.