वॉशिंगटन: विश्व के शीर्ष पांच गोल्फ खिलाड़ी अगले सप्ताह से दक्षिण कैरोलिना के हिल्टन हेड आइसलैंड में शुरू हो रहे आरबीसी हैरिटेज टूर्नामेंट में खेलेंगे.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, लगातार दूसरे सप्ताह विश्व के शीर्ष पांच खिलाड़ी किसी टूर्नामेंट में खेलेंगे.
![Golf Court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/murali-karthik-golfer_0906newsroom_1591712411_620.jpg)
बता दें कि चार्ल्स श्वाब चैलेंज में गोल्फ की दुनिया के शीर्ष-पांच रैंक के खिलाड़ी और फेडएक्स कप स्टैंडिंग में शीर्ष 20 में से 17 खिलाड़ी जिसमें रोरी मैक्लेरॉय, जॉन राहम और ब्रूक्स कोएप्पा सहित, रिकी फाउलर, जस्टिन थॉमस और जॉर्डन स्पीथ, ब्रायसन डेचम्बो, डस्टिन जॉनसन और जस्टिन रोज, और फिल मिकेलसन, गत चैंपियन केविन ना और गैरी वुडलैंड ने हिस्सा लिया था.
बेशक हिल्टन हेड आइसलैंड में वुड्स नहीं होंगे लेकिन इस टूर्नामेंट में 114 पीजीए टूर विनर्स खेलेंगे जिसमें रॉरी मैक्लॉरी, जैन राह्म, ब्रूक्स कोएप्का, जस्टिन थॉमस और डस्टिन जॉन्सन के नाम शामिल हैं.
ये टूर्नामेंट 18 से 21 जून के बीच खेला जाएगा और इसमें दर्शक नहीं होंगे.
बता दें कि इससे पहले कोरोनावायरस के चलते गोल्फ का काफी नुकसान हुआ था. जिसके चलते कई टूर्नामेंट्स को रद करना पड़ा था.
अब एक बार फिर से गोल्फ की वापसी हो रही है. लेकिन अभी भी ये कह पाना मुश्किल है कि हालात पूरी तरह से कैसे ठीक होंगे.