ETV Bharat / sports

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : राहुल ने दिलाया भारत को पांचवां मेडल, जीता कांस्य पदक - विश्व कुश्ती चैंपियनशिप

भारत के राहुल बालासाहेब अवारे (61 किलोग्राम भार वर्ग) ने रविवार को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत लिया है. इस चैंपियनशिप में भारत का यह पांचवां पदक है.

Rahul Aware
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 6:58 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:54 PM IST

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान) : भारत ने इसके साथ ही पांच पदकों (एक रजत और चार कांस्य पदक) और चार टोक्यो ओलंपिक 2020 कोटे के साथ इस चैम्पियनशिप का समापन किया.

2013 में तीन पदक जीते थे

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत ने इससे पहले 2013 में तीन पदक जीते थे. इस चैंपियनशिप में राहुल से पहले दीपक पुनिया ने रजत और विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया तथा रवि कुमार दहिया ने अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीते थे.

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राहुल ने कांस्य पदक मुकाबले में अमेरिका के टेलर ली ग्राफ को 11-4 से शिकस्त दी. कांस्य पदक जीतने के बावजूद राहुल टोक्यो ओलंपिक-2020 में खेलने नहीं जा पाएंगे क्योंकि राहुल का 61 किग्रा भार वर्ग ओलंपिक कोटा नहीं है.

  • A stunning performance by #RahulAware beating Tyler Graff 11-4 to win the men’s 61 kg bronze at World #Wrestling C’ships.🥉🤼‍♂️🇮🇳
    👉🏻With 5 medals (1 silver & 4 bronze), this is India’s best showing ever at C’ships.👏🏻🎉
    Congrats to winners & best wishes for coming Oly. quota events. pic.twitter.com/hASYHp7SV4

    — SAIMedia (@Media_SAI) September 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'गोल्डन हैट्रिक' से चूकने के बावजूद दीपक पुनिया ने हासिल की खास उपलब्धि

महाराष्ट्र के राहुल मुकाबले की शुरूआत में 0-2 से पीछे थे. इसके बाद उन्होंने 2-2 की बराबरी हासिल की और फिर 4-2 की बढ़त बना ली. भारतीय पहलवान ने इसके बाद दो अंक और लेकर 6-2 की मबजूत बढ़त कायम कर ली. राहुल ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 10-2 और फिर 11-2 का स्कोर कर दिया. इसके बाद उन्होंने 11-4 से मुकाबला जीतकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.

राहुल को सेमीफाइनल में जॉर्जिया के बेका लोमाटड्जे से 6-10 से हार का सामना करना पड़ा था.

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान) : भारत ने इसके साथ ही पांच पदकों (एक रजत और चार कांस्य पदक) और चार टोक्यो ओलंपिक 2020 कोटे के साथ इस चैम्पियनशिप का समापन किया.

2013 में तीन पदक जीते थे

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत ने इससे पहले 2013 में तीन पदक जीते थे. इस चैंपियनशिप में राहुल से पहले दीपक पुनिया ने रजत और विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया तथा रवि कुमार दहिया ने अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीते थे.

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राहुल ने कांस्य पदक मुकाबले में अमेरिका के टेलर ली ग्राफ को 11-4 से शिकस्त दी. कांस्य पदक जीतने के बावजूद राहुल टोक्यो ओलंपिक-2020 में खेलने नहीं जा पाएंगे क्योंकि राहुल का 61 किग्रा भार वर्ग ओलंपिक कोटा नहीं है.

  • A stunning performance by #RahulAware beating Tyler Graff 11-4 to win the men’s 61 kg bronze at World #Wrestling C’ships.🥉🤼‍♂️🇮🇳
    👉🏻With 5 medals (1 silver & 4 bronze), this is India’s best showing ever at C’ships.👏🏻🎉
    Congrats to winners & best wishes for coming Oly. quota events. pic.twitter.com/hASYHp7SV4

    — SAIMedia (@Media_SAI) September 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'गोल्डन हैट्रिक' से चूकने के बावजूद दीपक पुनिया ने हासिल की खास उपलब्धि

महाराष्ट्र के राहुल मुकाबले की शुरूआत में 0-2 से पीछे थे. इसके बाद उन्होंने 2-2 की बराबरी हासिल की और फिर 4-2 की बढ़त बना ली. भारतीय पहलवान ने इसके बाद दो अंक और लेकर 6-2 की मबजूत बढ़त कायम कर ली. राहुल ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 10-2 और फिर 11-2 का स्कोर कर दिया. इसके बाद उन्होंने 11-4 से मुकाबला जीतकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.

राहुल को सेमीफाइनल में जॉर्जिया के बेका लोमाटड्जे से 6-10 से हार का सामना करना पड़ा था.

Intro:Body:

भारत के राहुल बालासाहेब अवारे (61 किलोग्राम भार वर्ग) ने रविवार को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत लिया है. इस चैंपियनशिप में भारत का यह पांचवां पदक है.

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान) : भारत ने इसके साथ ही पांच पदकों (एक रजत और चार कांस्य पदक) और चार टोक्यो ओलंपिक 2020 कोटे के साथ इस चैम्पियनशिप का समापन किया.



विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत ने इससे पहले 2013 में तीन पदक जीते थे.



इस चैंपियनशिप में राहुल से पहले दीपक पुनिया ने रजत और विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया तथा रवि कुमार दहिया ने अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीते थे.



राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राहुल ने कांस्य पदक मुकाबले में अमेरिका के टेलर ली ग्राफ को 11-4 से शिकस्त दी. कांस्य पदक जीतने के बावजूद राहुल टोक्यो ओलंपिक-2020 में खेलने नहीं जा पाएंगे क्योंकि राहुल का 61 किग्रा भार वर्ग ओलंपिक कोटा नहीं है.



महाराष्ट्र के राहुल मुकाबले की शुरूआत में 0-2 से पीछे थे. इसके बाद उन्होंने 2-2 की बराबरी हासिल की और फिर 4-2 की बढ़त बना ली. भारतीय पहलवान ने इसके बाद दो अंक और लेकर 6-2 की मबजूत बढ़त कायम कर ली.



राहुल ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 10-2 और फिर 11-2 का स्कोर कर दिया. इसके बाद उन्होंने 11-4 से मुकाबला जीतकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.



राहुल को सेमीफाइनल में जॉर्जिया के बेका लोमाटड्जे से 6-10 से हार का सामना करना पड़ा था.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.