ETV Bharat / sports

Wrestlers Protest : विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवनों ने मनाया ‘काला दिवस’, देशवासियों से की समर्थन की अपील - cinesh phogat

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे भारत के शीर्ष पहलवानों ने आज गुरुवार को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की अब तक गिरफ्तारी न करने को लेकर हाथ और सिर पर काली पट्टी बांधकर ब्लैक डे मनाया है.

Wrestlers with black bandage on hand and head
हाथ और सिर पर काले पट्टी बांधे पहलवान
author img

By

Published : May 11, 2023, 4:58 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने गुरुवार को बांहों और सिर पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया. जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के 18वें दिन विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा के साथ मौजूद अन्य पहलवानों ने अपने सिर और बाहों पर काली पट्टी बांधी. इस मौके पर पहलवानों के समर्थक भी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधे हुए थे.

बता दें की इन पहलवानों ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी. बृजभूषण की अब तक गिरफ्तारी न होने पर पहलवानों ने आज काला दिवस मनाया है. पहलवान बजरंग पूनिया ने पूरे देश में आज 10 बजे से 2 बजे तक काला दिवस मनाने की अपील की थी.

देशवासियों से की समर्थन देने की अपील
जंतर-मंतर पर काला दिवस मना रहे पहलवानों ने देशवासियों से उनसे जुड़कर उन्हें समर्थन देने की गुहार लगाई है. इस बीच पहलवान बजरंग ने मीडिया के सामने बोलते हुए कहा कि हमने आज काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है, हम अपनी बहन-बेटियों को न्याय दिलाने के लिए बृजभूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, हम मीडिया के माध्यम से पूरे देशवासियों से यह अपील करना चाहते हैं कि भारत की बेटियों की न्याय की इस लड़ाई में वो भी अपना योगदान दें.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढे़ं - वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के 3 मेडल पक्के, सेमीफाइनल में पहुंचे दीपक, हुसामुद्दीन और निशांत

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने गुरुवार को बांहों और सिर पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया. जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के 18वें दिन विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा के साथ मौजूद अन्य पहलवानों ने अपने सिर और बाहों पर काली पट्टी बांधी. इस मौके पर पहलवानों के समर्थक भी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधे हुए थे.

बता दें की इन पहलवानों ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी. बृजभूषण की अब तक गिरफ्तारी न होने पर पहलवानों ने आज काला दिवस मनाया है. पहलवान बजरंग पूनिया ने पूरे देश में आज 10 बजे से 2 बजे तक काला दिवस मनाने की अपील की थी.

देशवासियों से की समर्थन देने की अपील
जंतर-मंतर पर काला दिवस मना रहे पहलवानों ने देशवासियों से उनसे जुड़कर उन्हें समर्थन देने की गुहार लगाई है. इस बीच पहलवान बजरंग ने मीडिया के सामने बोलते हुए कहा कि हमने आज काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है, हम अपनी बहन-बेटियों को न्याय दिलाने के लिए बृजभूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, हम मीडिया के माध्यम से पूरे देशवासियों से यह अपील करना चाहते हैं कि भारत की बेटियों की न्याय की इस लड़ाई में वो भी अपना योगदान दें.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढे़ं - वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के 3 मेडल पक्के, सेमीफाइनल में पहुंचे दीपक, हुसामुद्दीन और निशांत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.