हैदराबाद : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के बीते सीजन में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करने वाली दबंग दिल्ली टीम बुधवार को तेलुगू टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल करते हुए सातवें सीजन का विजयी आगाज करना चाहेगी. टीम ने पिछले सीजन में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया था और वे पहली बार प्लेऑफ में पहुंची थी. बीते सीजन में टीम ने घर में कमाल का प्रदर्शन किया था और छह में से पांच मैच जीते थे.
पिछले सीजन में टीम ने 24 में से 12 मैच जीते थे जबकि 10 हारे थे. टीम एक बार फिर अपने उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए मैट पर उतरेगी. सातवें सीजन में जहां अधिकतर टीमें नए कप्तान के साथ मैट पर उतर रही हैं तो वहीं दिल्ली ने एक बार फिर अपने पुराने कप्तान जोगिंदर नरवाल पर ही भरोसा जताया है.
लेफ्ट कॉर्नर से खेलने वाले जोगिंदर ने सीजन के पहले मैच को लेकर कहा कि उनकी टीम इस मैच के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह से तैयार हैं.
उन्होंने कहा, 'टीम इस सीजन में अपनी विजयी शुरुआत करने को लेकर पूरी तरह तैयार है. सभी खिलाड़ी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं और मुझे उम्मीद है आपको सबको एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा.'
कप्तान ने कहा, 'तेलुगू टाइटंस भी काफी मबजूत हैं. उनके पास कई बढ़िया रेडर हैं. उन्होंने इस बार कई अच्छे खिलाड़ियों को शामिल किया है. हमने किसी एक खिलाड़ी के खिलाफ नहीं बल्कि पूरी टीम के खिलाफ रणनीति बनाई है. वे रणनीति आपको मैच के दिन मैट पर ही दिखाई देगी.'
दिल्ली को तेलुगू टाइटंस के स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई से काफी सतर्क रहने की जरूरत है. देसाई ने पीछले सीजन में यू-मुंबा के साथ लीग में पदार्पण किया था और अपने पहले ही मैच में उन्होंने सुपर-10 लगाते हुए 15 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे.