हैदराबाद : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में अपना पदार्पण मैच खेल रहे मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श के शानदार सुपर-10 के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने लीग के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में बुधवार को यूपी योद्धा को 48-17 से हराकर लीग में शानदार विजयी शुरुआत की. बंगाल ने इस मैच में 31 प्वाइंट्स से जीत दर्ज की जो पीकेएल के इतिहास में बंगाल की अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
नबीबक्श के 10 अंकों के अलावा मनिंदर सिंह ने नौ और बलदेव सिंह ने सात प्वाइंट्स हासिल किए. बंगाल की टीम मैच के पहले हाफ तक 17-9 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए 48-17 से मैच जीत लिया.
यूपी के लिए मोनू गोयत ने छह अंक लिए. टीम को रेड से से 10, टैकल से पांच और दो अतिरिक्त अंक मिले।.