ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची पिंकी रानी और साक्षी - मुक्केबाजी विश्व कप

राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता पिंकी रानी (51 किग्रा) और मौजूदा यूथ वर्ल्ड चैम्पियन साक्षी (57 किग्रा) ने जर्मनी के कोलोन में जारी मुक्केबाजी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए दो और पदक पक्के कर दिए.

PINKY
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 11:13 PM IST

हैदराबाद : इंडिया ओपन की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी ने गुरुवार को महिलाओं की क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की फुन्सांग काहिरांच्या को 5-0 से हराया. साक्षी ने डेनमार्क की सेसिले केल्ले को मात दी. मीना कुमारी और पी. बासुमतारी पहले ही 54 और 64 किग्रा वर्ग के फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचकर रजत और कांस्य पदक पक्का कर चुकी हैं.

मुक्केबाज पिंकी रानी
मुक्केबाज पिंकी रानी

आपको बता दें कि 54 किग्रा वर्ग में केवल तीन मुक्केबाज ही थे, जिसमें से स्ट्रांजा मेमोरियल की स्वर्ण पदक विजेता मैंसनाम ने सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया. ठीक इसी तरह 64 किग्रा वर्ग में भी पांच मुक्केबाज के होने के चलते स्ट्रांजा मेमोरियल की कांस्य पदक विजेता बासुमतारी ने सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

इससे पहले दिन के अन्य मुकाबलों में 69 किग्रा वर्ग में अंजलि तुशीर पहले ही राउंड में डेनमार्क की वोने बीएक रासमुसेन से 0-5 से हारकर बाहर हो गईं. भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सात सदस्यीय दल भेजा है. टूर्नामेंट में 21 देशों की मुक्केबाज 17 भार वर्गो में हिस्सा ले रहीं हैं.

हैदराबाद : इंडिया ओपन की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी ने गुरुवार को महिलाओं की क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की फुन्सांग काहिरांच्या को 5-0 से हराया. साक्षी ने डेनमार्क की सेसिले केल्ले को मात दी. मीना कुमारी और पी. बासुमतारी पहले ही 54 और 64 किग्रा वर्ग के फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचकर रजत और कांस्य पदक पक्का कर चुकी हैं.

मुक्केबाज पिंकी रानी
मुक्केबाज पिंकी रानी

आपको बता दें कि 54 किग्रा वर्ग में केवल तीन मुक्केबाज ही थे, जिसमें से स्ट्रांजा मेमोरियल की स्वर्ण पदक विजेता मैंसनाम ने सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया. ठीक इसी तरह 64 किग्रा वर्ग में भी पांच मुक्केबाज के होने के चलते स्ट्रांजा मेमोरियल की कांस्य पदक विजेता बासुमतारी ने सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

इससे पहले दिन के अन्य मुकाबलों में 69 किग्रा वर्ग में अंजलि तुशीर पहले ही राउंड में डेनमार्क की वोने बीएक रासमुसेन से 0-5 से हारकर बाहर हो गईं. भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सात सदस्यीय दल भेजा है. टूर्नामेंट में 21 देशों की मुक्केबाज 17 भार वर्गो में हिस्सा ले रहीं हैं.

Intro:Body:

राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता पिंकी रानी (51 किग्रा) और मौजूदा यूथ वर्ल्ड चैम्पियन साक्षी (57 किग्रा) ने जर्मनी के कोलोन में जारी मुक्केबाजी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए दो और पदक पक्के कर दिए.



हैदराबाद : इंडिया ओपन की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी ने गुरुवार को महिलाओं की क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की फुन्सांग काहिरांच्या को 5-0 से हराया. साक्षी ने डेनमार्क की सेसिले केल्ले को मात दी. मीना कुमारी और पी. बासुमतारी पहले ही 54 और 64 किग्रा वर्ग के फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचकर रजत और कांस्य पदक पक्का कर चुकी हैं.



आपको बता दें कि 54 किग्रा वर्ग में केवल तीन मुक्केबाज ही थे, जिसमें से स्ट्रांजा मेमोरियल की स्वर्ण पदक विजेता मैंसनाम ने सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया. ठीक इसी तरह 64 किग्रा वर्ग में भी पांच मुक्केबाज के होने के चलते स्ट्रांजा मेमोरियल की कांस्य पदक विजेता बासुमतारी ने सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.



इससे पहले दिन के अन्य मुकाबलों में 69 किग्रा वर्ग में अंजलि तुशीर पहले ही राउंड में डेनमार्क की वोने बीएक रासमुसेन से 0-5 से हारकर बाहर हो गईं.



भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सात सदस्यीय दल भेजा है. टूर्नामेंट में 21 देशों की मुक्केबाज 17 भार वर्गो में हिस्सा ले रहीं हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.