साओ पाउलो: दिग्गज फुटबॉलर पेले को मूत्र में संक्रमण के कारण अभी कुछ और दिन तक अस्पताल में ही रहना होगा.
साओ पाउलो स्थित अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने सोमवार को कहा कि 81 वर्षीय पेले को आंतों के कैंसर का इलाज जारी रखने के लिये 13 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में चिकित्सकों ने पाया कि वह संक्रमण से पीड़ित हैं.
ये भी पढ़ें- Dubai Open: जोकोविच ने इटली के मुसेट्टी को हराया
अस्पताल ने कहा, "उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें अगले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है."
पिछले साल अगस्त में नियमित जांच के दौरान पेले के पेट में कैंसर का पता चला था जिसके बाद उनकी कीमोथेरेपी की गयी थी. उन्हें तब लगभग एक महीने तक अस्पताल में रहना पड़ा था.
पेले के रहते हुए ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीता था. उन्होंने 92 मैचों में 77 गोल किये जो ब्राजील की तरफ से रिकार्ड है.