नई दिल्ली: भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) मान्यता हासिल करने की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के लिए इस सप्ताह खेल मंत्रालय से मिलने की योजना बना रही है.
पीसीआई खेल मंत्रालय से मान्यता हासिल करने वाली थी और इसके बाद टोक्यो पैरालम्पिक की तैयारी शुरू करने वाली थी, लेकिन इस बीच कोरोनावायरस ने सभी कुछ रोक दिया.
पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने मीडिया से कहा, "इस आने वाले सप्ताह में हम खेल मंत्रालय से बात करने के बारे में सोच रहे हैं ताकि प्रक्रिया शुरू की जा सके."
मलिक ने कहा कि वो मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने से पहले कभी कागजी औपचारिकताएं पूरी करने की कोशिश कर रही थीं लेकिन तभी लॉकडाउन लग गया. उनका कहना है कि दिल्ली उच्च न्यायालय का आदेश, जिसमें पीसीआई के चुनावों को वैध बताया गया है, वो अधिकारियों से मिलने के लिए काफी होगा.
उन्होंने कहा, "मैं बस सभी कागज पूरे होने का इंतजार कर रही थी. लेकिन हमारे पास कोर्ट का आदेश है और काफी चीजें सुलझा ली गई हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय ने चुनावों को मान्यता दे दी है और नई समिति को भी मान्यता मिल गई है. उम्मीद है कि यह कागजात काफी होंगे."
मलिक ने कहा कि पीसीआई ने पहले लॉकडाउन के खत्म होने के बाद सारी प्रक्रिया को शुरू करने के बारे में सोचा था लेकिन लॉकडाउन के बढ़ जाने के बाद और पीसीआई के खाते बंद होने के कारण उन्होंने इस सप्ताह इसे लेकर आगे बढ़ने का फैसला लिया.
उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि लॉकडाउन जल्दी खत्म होगा, लेकिन अब हमने कार्रवाई शुरू करने का फैसला ले लिया है क्योंकि मुझे ऐसा अंदेशा है कि लॉकडाउन और बढ़ेगा."
पीसीआई ने दिल्ली सरकार को डोनेट की 500 पीपीई किट
दूसरी ओर भारतीय पैरालिंपिक समिति (पीसीआई) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में योगदान के लिए राज्य और केंद्र सरकार को पीपीई (निजी सुरक्षा उपकरण) किट दान देने का फैसला किया.
-
Sh. Gursharan Singh, Secretary Gen., Ashok Bedi & Satya Babu of @ParalympicIndia donated PPE kits to @govt_delhi
— Paralympic India (@ParalympicIndia) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#IndiaFightsCorona #Corona #COVID_19 #StayHome #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/TGuKXOdx6V
">Sh. Gursharan Singh, Secretary Gen., Ashok Bedi & Satya Babu of @ParalympicIndia donated PPE kits to @govt_delhi
— Paralympic India (@ParalympicIndia) April 25, 2020
#IndiaFightsCorona #Corona #COVID_19 #StayHome #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/TGuKXOdx6VSh. Gursharan Singh, Secretary Gen., Ashok Bedi & Satya Babu of @ParalympicIndia donated PPE kits to @govt_delhi
— Paralympic India (@ParalympicIndia) April 25, 2020
#IndiaFightsCorona #Corona #COVID_19 #StayHome #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/TGuKXOdx6V
पीसीआई महासचिव गुरशरण सिंह ने कहा कि पीसीआई ने शनिवार को दिल्ली सरकार को 500 पीपीई किट दान दी थीं और वह सोमवार को केंद्र सरकार को 1000 किट देने के लिए तैयार है.
सिंह ने कहा, पीसीआई ने दिल्ली सरकार को 500 पीपीई किट डोनेट की हैं. हमने आप (आम आदमी पार्टी) राज्यसभा सांसद एन डी गुप्ता को शनिवार को ये किट दीं. सिंह और पीसीआई संचालन बोर्ड के सदस्य अशोक बेदी ने किट सौंपी जो बेंगलुरू में बनी हैं।
उन्होंने कहा, हम केंद्रीय खेल सचिव को सोमवार को 1000 पीपीई किट देंगे जो केंद्र सरकार को हमारी ओर से डोनेशन है. पिछले महीने पीसीआई स्टाफ ने पीएम-केयर्स फंड में एक दिन का वेतन दान में दिया था.