ETV Bharat / sports

WATCH: पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को स्नूकर खेलते देख सभी हैं हैरान, बिना हाथों के लगाते हैं शानदार शॉट्स

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 4:49 PM IST

पाकिस्तान के एक छोटे से गांव के इस स्नूकर खिलाड़ी को खेलते देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. बिना हाथों के स्नूकर खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 3 चैंपियनशिप भी जीत ली हैं.

समुंद्री: पाकिस्तान के मोहम्मद इकरम बिना हाथों के पैदा हुआ थे. वो पाकिस्तान के पंजाब के एक प्रांत में रहते हैं. उनके हाथ न होने के बावजूद वो कभी रूके नहीं. उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा किया. वो बचपन से स्नूकर खेलना चाहते थे.

उन्हें याद है कि वो दूसरे बच्चों को पूल टेबल पर स्नूकर खेलते देखते थे. जब वो 10 साल के हुए तब वो इस गेम को खेलना चाहते थे.

एक मीडिया हाउस से बातचीत में उन्होंने कहा,"तब मैं सोचता था कि काश मेरे हाथ होते तो मैं भी खेलता."

देखिए वीडियो

फिर उन्होंने बिना हाथों के स्नूकर खेलने का तरीका खोज निकाला और वो अपने पास के क्लब गए.

इकरम ने कहा कि लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ कि वो बिना हाथों के अपनी ठोड़ी के सहारे स्नूकर खेल सकते हैं.

फिर लोगों ने उनके टैलेंट को सराह.

उस क्लब के मालिक मोहम्मद नदीम ने 10-12 साल पहले के समय को याद करते हुए बताया कि इकरम उनके पास आए थे और उन्होंने रिक्वेस्ट की कि वो उन्हें खेलने का मौका दें.

जिसपर नदीम ने कहा कि वो ऐसा नहीं कर सकते लेकिन जब पहली बार इकरम ने अपनी ठोड़ी से बॉल को हिट किया तब वो हैरान रह गए.

उस दिन के बाद से इकरम तीन लोकल टूर्नामेंट जीत चुके हैं और वो मश्हूर होते जा रहे हैं.

इकरम की मां रजीया बीबी ने कहा कि वो खुद अपने बेटे को खेलते देखने बाहर नहीं गई हैं लेकिन उनके पिता ने इकरम को खेलते देखा है और वो लोग काफी खुश हैं.

समुंद्री: पाकिस्तान के मोहम्मद इकरम बिना हाथों के पैदा हुआ थे. वो पाकिस्तान के पंजाब के एक प्रांत में रहते हैं. उनके हाथ न होने के बावजूद वो कभी रूके नहीं. उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा किया. वो बचपन से स्नूकर खेलना चाहते थे.

उन्हें याद है कि वो दूसरे बच्चों को पूल टेबल पर स्नूकर खेलते देखते थे. जब वो 10 साल के हुए तब वो इस गेम को खेलना चाहते थे.

एक मीडिया हाउस से बातचीत में उन्होंने कहा,"तब मैं सोचता था कि काश मेरे हाथ होते तो मैं भी खेलता."

देखिए वीडियो

फिर उन्होंने बिना हाथों के स्नूकर खेलने का तरीका खोज निकाला और वो अपने पास के क्लब गए.

इकरम ने कहा कि लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ कि वो बिना हाथों के अपनी ठोड़ी के सहारे स्नूकर खेल सकते हैं.

फिर लोगों ने उनके टैलेंट को सराह.

उस क्लब के मालिक मोहम्मद नदीम ने 10-12 साल पहले के समय को याद करते हुए बताया कि इकरम उनके पास आए थे और उन्होंने रिक्वेस्ट की कि वो उन्हें खेलने का मौका दें.

जिसपर नदीम ने कहा कि वो ऐसा नहीं कर सकते लेकिन जब पहली बार इकरम ने अपनी ठोड़ी से बॉल को हिट किया तब वो हैरान रह गए.

उस दिन के बाद से इकरम तीन लोकल टूर्नामेंट जीत चुके हैं और वो मश्हूर होते जा रहे हैं.

इकरम की मां रजीया बीबी ने कहा कि वो खुद अपने बेटे को खेलते देखने बाहर नहीं गई हैं लेकिन उनके पिता ने इकरम को खेलते देखा है और वो लोग काफी खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.