ETV Bharat / sports

प्रभाव को ध्यान में रखकर हो ओलंपिक को लेकर कोई भी फैसला : आयोजक - टोक्यो ओलंपिक 2021

एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के कोरोना वायरस सलाहकार समिति की अध्यक्षता कर रहे शिगेरु ओमी ने कहा कि आईओसी और टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के पास इस बारे में फैसला लेने की जिम्मेदारी है.

tokyo Olympics 2021
tokyo Olympics 2021
author img

By

Published : May 22, 2021, 9:13 AM IST

टोक्यो: टोक्यो 2020 के आयोजकों ने ओलंपिक को लेकर कोई भी फैसला लेने पहले इसके प्रभाव पर विचार करने का आग्रह किया है. जापान के शीर्ष कोरोना वायरस सलाहकार ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और स्थानीय आयोजकों को बुलाया और कहा कि वे इस बारे में फैसला लें कि ओलंपिक का आयोजन किया जा सकता है या नहीं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के कोरोना वायरस सलाहकार समिति की अध्यक्षता कर रहे शिगेरु ओमी ने कहा कि आईओसी और टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के पास इस बारे में फैसला लेने की जिम्मेदारी है.

ओमी ने कहा कि इस बारे में फैसला अंतिम मिनट में नहीं लिया जा सकता है.

इस बीच, टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने कहा कि वे ओलंपिक को 23 जुलाई से आठ अगस्त तक कराने का फैसला पहले ही कर चुके हैं.

जापान ने शुक्रवार को दक्षिणी प्रायद्वीप ओकिनावा को कोरोना वायरस के कारण स्टेट ऑफ इमरजेंसी में शामिल किया जिसमें टोक्यो सहित 10 क्षेत्र शामिल हैं.

IOC अध्यक्ष बाक ओलंपिक से पहले जापान दौरे पर जाएंगे

एनएचके ब्रॉडकास्टर के अनुसार, जापान में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 5253 नए मामले आए जबकि टोक्यो में 649 मामले दर्ज किए गए.

जापान में अबतक इस महामारी के 7,11,000 मामलों की पुष्टि हुई है और करीब 12,100 लोगों की इससे यहां मौत हुई है.

(इनपुट: आईएएनएस)

टोक्यो: टोक्यो 2020 के आयोजकों ने ओलंपिक को लेकर कोई भी फैसला लेने पहले इसके प्रभाव पर विचार करने का आग्रह किया है. जापान के शीर्ष कोरोना वायरस सलाहकार ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और स्थानीय आयोजकों को बुलाया और कहा कि वे इस बारे में फैसला लें कि ओलंपिक का आयोजन किया जा सकता है या नहीं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के कोरोना वायरस सलाहकार समिति की अध्यक्षता कर रहे शिगेरु ओमी ने कहा कि आईओसी और टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के पास इस बारे में फैसला लेने की जिम्मेदारी है.

ओमी ने कहा कि इस बारे में फैसला अंतिम मिनट में नहीं लिया जा सकता है.

इस बीच, टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने कहा कि वे ओलंपिक को 23 जुलाई से आठ अगस्त तक कराने का फैसला पहले ही कर चुके हैं.

जापान ने शुक्रवार को दक्षिणी प्रायद्वीप ओकिनावा को कोरोना वायरस के कारण स्टेट ऑफ इमरजेंसी में शामिल किया जिसमें टोक्यो सहित 10 क्षेत्र शामिल हैं.

IOC अध्यक्ष बाक ओलंपिक से पहले जापान दौरे पर जाएंगे

एनएचके ब्रॉडकास्टर के अनुसार, जापान में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 5253 नए मामले आए जबकि टोक्यो में 649 मामले दर्ज किए गए.

जापान में अबतक इस महामारी के 7,11,000 मामलों की पुष्टि हुई है और करीब 12,100 लोगों की इससे यहां मौत हुई है.

(इनपुट: आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.