लास वेगास: अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों के कारण कई मुकाबले रद होने के बाद सिर्फ सात मुकाबले खेले गए.
अंतिम समय में दो मुकाबले रद किए जाने के बाद शनिवार को सिर्फ सात मुकाबले हुए जो 2005 से इस मिश्रित मार्शल आर्ट स्पर्धा में सबसे कम मुकाबले हैं.
शनिवार को यूएफसी एपेक्स जिम में मार्कोस रोजेरिया डि लिमा और एलेक्जेंडर रोमानोव के हैवीवेट मुकाबले को निर्धारित समय से 90 मिनट पहले रद कर दिया गया. इससे पहले यूएफसी ने थिएगो मोइसेस और जेलिन टर्नर के बीच होने वाले मैच को भी रद किया.
-
An update on tonight's seven fight card.
— UFC (@ufc) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
[ DETAILS: https://t.co/FzFo3WfUI2 ] #UFCVegas9 pic.twitter.com/QukD8Doxob
">An update on tonight's seven fight card.
— UFC (@ufc) September 5, 2020
[ DETAILS: https://t.co/FzFo3WfUI2 ] #UFCVegas9 pic.twitter.com/QukD8DoxobAn update on tonight's seven fight card.
— UFC (@ufc) September 5, 2020
[ DETAILS: https://t.co/FzFo3WfUI2 ] #UFCVegas9 pic.twitter.com/QukD8Doxob
यूएफसी ने बयान में कहा कि एहतियात के तौर पर उसने केविन नेटिविदाद को ब्रायन केलेहर के खिलाफ फेदरवेट मुकाबले से हटा दिया. केलेहर इसकी जगह रे रोड्रिग्ज से भिड़े.
ब्राजील के डि लिमा और मोइसेस अमेरिकी टॉप टीम में साथी हैं. ब्राजील की मीडिया के अनुसार ये दोनों फाइटर पॉजिटिव पाए गए हैं.