ETV Bharat / sports

कोरोना वायरस परीक्षण के कारण यूएफसी में सिर्फ सात मुकाबले - Marcos Rosaria de Lima

यूएफसी ने बयान में कहा कि एहतियात के तौर पर उसने केविन नेटिविदाद को ब्रायन केलेहर के खिलाफ फेदरवेट मुकाबले से हटा दिया.

अल्टीमेट फाइटिंग चैंपिय
अल्टीमेट फाइटिंग चैंपिय
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 10:49 AM IST

लास वेगास: अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों के कारण कई मुकाबले रद होने के बाद सिर्फ सात मुकाबले खेले गए.

अंतिम समय में दो मुकाबले रद किए जाने के बाद शनिवार को सिर्फ सात मुकाबले हुए जो 2005 से इस मिश्रित मार्शल आर्ट स्पर्धा में सबसे कम मुकाबले हैं.

शनिवार को यूएफसी एपेक्स जिम में मार्कोस रोजेरिया डि लिमा और एलेक्जेंडर रोमानोव के हैवीवेट मुकाबले को निर्धारित समय से 90 मिनट पहले रद कर दिया गया. इससे पहले यूएफसी ने थिएगो मोइसेस और जेलिन टर्नर के बीच होने वाले मैच को भी रद किया.

यूएफसी ने बयान में कहा कि एहतियात के तौर पर उसने केविन नेटिविदाद को ब्रायन केलेहर के खिलाफ फेदरवेट मुकाबले से हटा दिया. केलेहर इसकी जगह रे रोड्रिग्ज से भिड़े.

ब्राजील के डि लिमा और मोइसेस अमेरिकी टॉप टीम में साथी हैं. ब्राजील की मीडिया के अनुसार ये दोनों फाइटर पॉजिटिव पाए गए हैं.

लास वेगास: अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों के कारण कई मुकाबले रद होने के बाद सिर्फ सात मुकाबले खेले गए.

अंतिम समय में दो मुकाबले रद किए जाने के बाद शनिवार को सिर्फ सात मुकाबले हुए जो 2005 से इस मिश्रित मार्शल आर्ट स्पर्धा में सबसे कम मुकाबले हैं.

शनिवार को यूएफसी एपेक्स जिम में मार्कोस रोजेरिया डि लिमा और एलेक्जेंडर रोमानोव के हैवीवेट मुकाबले को निर्धारित समय से 90 मिनट पहले रद कर दिया गया. इससे पहले यूएफसी ने थिएगो मोइसेस और जेलिन टर्नर के बीच होने वाले मैच को भी रद किया.

यूएफसी ने बयान में कहा कि एहतियात के तौर पर उसने केविन नेटिविदाद को ब्रायन केलेहर के खिलाफ फेदरवेट मुकाबले से हटा दिया. केलेहर इसकी जगह रे रोड्रिग्ज से भिड़े.

ब्राजील के डि लिमा और मोइसेस अमेरिकी टॉप टीम में साथी हैं. ब्राजील की मीडिया के अनुसार ये दोनों फाइटर पॉजिटिव पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.