ETV Bharat / sports

आईओसी ओलंपिक प्रोग्राम में भारत के भौमिक सहित 25 नए यंग लीडर्स शामिल - 25 new IOC Young Leaders join Olympic programme

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 25 नए आईओसी यंग लीडर्स को चुनने की मंगलवार को घोषणा की. इसमें भारत के ऋषव भौमिक भी शामिल हैं.

International Olympic Committee
International Olympic Committee
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 6:06 PM IST

लुसाने: 25 देशों और पांच महाद्वीपों से आने वाले, ये फयूचर्स लीडर्स साप्ताहिक सीखने के मॉड्यूल और नेतृत्व के अवसरों द्वारा समर्थित, स्थायी और खेल-केंद्रित सामाजिक व्यवसाय के मौके बनाएंगे.

इन 25 उम्मीदवारों का चयन 350 उम्मीदवारों में से किया गया है, जिनका कि खेलों के प्रति स्पष्ट जुनूनी पृष्ठभूमि है. इन उम्मीदवारों में 13 महिला और 12 पुरुष शामिल हैं.

फरवरी में शुरू हो रहे इस प्रोग्राम का मकसद प्रतिभाओं के नए पूल को तैयार करना है. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को चार वर्षो से भी अधिक समय तक 10,000 स्विस फ्रेंक सीड फंडिंग मिलेगा."

ये भी पढ़ें- मलेशियाई स्क्वैश स्टार निकोल डेविड को चुना गया 'वर्ल्ड गेम्स ग्रेटेस्ट एथलीट ऑफ ऑल टाइम'

ओलंपिक समुदाय में हम सभी खेल के माध्यम से दुनिया को बेहतर जगह बनाने के मिशन को साझा करते हैं. आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, ''आईओसी यंग लीडर्स कार्यक्रम दुनिया भर के युवाओं को इस मिशन को अपने समुदायों में अमल में लाने के लिए सशक्त बना रहा है.''

लुसाने: 25 देशों और पांच महाद्वीपों से आने वाले, ये फयूचर्स लीडर्स साप्ताहिक सीखने के मॉड्यूल और नेतृत्व के अवसरों द्वारा समर्थित, स्थायी और खेल-केंद्रित सामाजिक व्यवसाय के मौके बनाएंगे.

इन 25 उम्मीदवारों का चयन 350 उम्मीदवारों में से किया गया है, जिनका कि खेलों के प्रति स्पष्ट जुनूनी पृष्ठभूमि है. इन उम्मीदवारों में 13 महिला और 12 पुरुष शामिल हैं.

फरवरी में शुरू हो रहे इस प्रोग्राम का मकसद प्रतिभाओं के नए पूल को तैयार करना है. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को चार वर्षो से भी अधिक समय तक 10,000 स्विस फ्रेंक सीड फंडिंग मिलेगा."

ये भी पढ़ें- मलेशियाई स्क्वैश स्टार निकोल डेविड को चुना गया 'वर्ल्ड गेम्स ग्रेटेस्ट एथलीट ऑफ ऑल टाइम'

ओलंपिक समुदाय में हम सभी खेल के माध्यम से दुनिया को बेहतर जगह बनाने के मिशन को साझा करते हैं. आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, ''आईओसी यंग लीडर्स कार्यक्रम दुनिया भर के युवाओं को इस मिशन को अपने समुदायों में अमल में लाने के लिए सशक्त बना रहा है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.