टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने अगले सप्ताह शुरू होने वाली ओलंपिक मशाल रिले को लेकर जरूरी सावधानी बरतने की योजना बनाई है जिससे की लगभग चार महीने बाद होने वाले इन खेलों पर कोई खतरा ना आए.
कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक का आयोजन एक साल की देरी से 23 जुलाई से होगा. आयोजकों ने 25 मार्च से शुरू होने वाली मशाल रिले से जुड़ी जानकारियों को साझा करते हुए कहा है कि इसका एक मकसद लोगों के उत्साह को बढ़ाना है.
आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने बनाया था शतकों का शतक
इसकी शुरुआत जापान के पूर्वोत्तर क्षेत्र फुकुशिमा प्रांत से होगी और अगले चार महीने में लगभग 10,000 धावक पूरे जापान में इसे लेकर जाएंगे.
आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो मुतो ने कहा, "ओलंपिक मशाल रिले का उद्देश्य उत्साह बढ़ाना है. हमें उमंग को बढ़ाने के साथ कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए चीजों को संतुलित करने की आवश्यकता है."
IND vs ENG: आज मैदान पर कदम रखने के साथ ही एक खास शतक पूरा कर लेंगे मोर्गन
ये रिले जापान से सभी 47 प्रांतों से होकर गुजरेगी जिससे कोविड-19 के फैलने का खतरा है. सड़क किनारे खड़े होकर रिले देखने के लिए आने वाले प्रशंसकों को सामाजिक दूरी बरतने, मास्क पहनने, और शांत रह कर हौसलाअफजाई करने की सलाह दी गई है.