ETV Bharat / sports

निशानेबाजी के विकास के लिए ओडिशा सरकार का गगन नारंग से करार - गगन नारंग

गगन नारंग ने कहा, ''2012 के ओलंपिक से पहले भी मैं बदलाव का पर्याय बनना चाहता था. मैं चाहता था कि भारत में निशानेबाजी को लेकर लोगों का नजरिया बदले.''

Gagan Narang
Gagan Narang
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 2:10 AM IST

भुवनेश्वर: खेलों के क्षेत्र में तेजी से उभर रहे ओडिशा की सरकार ने निशानेबाजी को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग से करार किया है जिसमें यहां के कलिंगा स्टेडियम में 10 मीटर और 50 मीटर की रेंज तैयार की जाएगी. नारंग के अलावा इस परियोजना से आदित्य बिड़ला समूह भी जुड़ा है.

इस परियोजना का नाम ओडिशा आदित्य बिड़ला-गगन नारंग निशानेबाजी हाई परफॉर्मेंस केन्द्र रखा गया है. इससे राज्य में हॉकी और एथलेटिक्स के बाद भी निशानेबाजी का बुनियादी ढांचा तैयार होगा.

Gagan Narang Sports Promotion Foundation
नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन

ओडिशा को भारतीय खेलों की राजधानी बनाने की तरफ कदम बढ़ते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हिंजिलीकट, छत्रपुर और भुवनेश्वर में तीन अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का उद्घाटन किया.

पिछले कुछ समय से ‘गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन (जीएनएसपीएफ)’ के संचालन के साथ निशानेबाजों को तैयार कर रहे खेल रत्न गगन नारंग इस विकास से खुश है.

उन्होंने उद्घाटन के दौरान कहा, ''2012 के ओलंपिक से पहले भी (जहां उन्होंने कांस्य पदक जीता था) मैं बदलाव का पर्याय बनना चाहता था. मैं चाहता था कि भारत में निशानेबाजी को लेकर लोगों का नजरिया बदले.''

उन्होंने बताया, ''मैं उन्हें (निशानेबाजों को) वह सब कुछ मुहैया करना चाहता हूं जिससे हम वंचित रह गए थे. आज ओडिशा में 10 मीटर रेंज का उद्घाटन हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. हमने प्रतिभा पहचान कार्यक्रम के जरिए 75 निशानेबाजों को चुना है.''

Gagan Narang
गगन नारंग

मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, ''यह कदम ओडिशा को देश की खेल राजधानी बनाने के हमारे संकल्प को दर्शाता है. हम सभी जिलों में अधिक जमीनी विकास कार्यक्रम शुरू करेंगे.''

इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाजी संघ (एनआरएआई) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव के अलावा कुमारमंगलम बिड़ला और ओडिशा के खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा भी मौजूद थे.

भुवनेश्वर: खेलों के क्षेत्र में तेजी से उभर रहे ओडिशा की सरकार ने निशानेबाजी को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग से करार किया है जिसमें यहां के कलिंगा स्टेडियम में 10 मीटर और 50 मीटर की रेंज तैयार की जाएगी. नारंग के अलावा इस परियोजना से आदित्य बिड़ला समूह भी जुड़ा है.

इस परियोजना का नाम ओडिशा आदित्य बिड़ला-गगन नारंग निशानेबाजी हाई परफॉर्मेंस केन्द्र रखा गया है. इससे राज्य में हॉकी और एथलेटिक्स के बाद भी निशानेबाजी का बुनियादी ढांचा तैयार होगा.

Gagan Narang Sports Promotion Foundation
नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन

ओडिशा को भारतीय खेलों की राजधानी बनाने की तरफ कदम बढ़ते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हिंजिलीकट, छत्रपुर और भुवनेश्वर में तीन अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का उद्घाटन किया.

पिछले कुछ समय से ‘गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन (जीएनएसपीएफ)’ के संचालन के साथ निशानेबाजों को तैयार कर रहे खेल रत्न गगन नारंग इस विकास से खुश है.

उन्होंने उद्घाटन के दौरान कहा, ''2012 के ओलंपिक से पहले भी (जहां उन्होंने कांस्य पदक जीता था) मैं बदलाव का पर्याय बनना चाहता था. मैं चाहता था कि भारत में निशानेबाजी को लेकर लोगों का नजरिया बदले.''

उन्होंने बताया, ''मैं उन्हें (निशानेबाजों को) वह सब कुछ मुहैया करना चाहता हूं जिससे हम वंचित रह गए थे. आज ओडिशा में 10 मीटर रेंज का उद्घाटन हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. हमने प्रतिभा पहचान कार्यक्रम के जरिए 75 निशानेबाजों को चुना है.''

Gagan Narang
गगन नारंग

मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, ''यह कदम ओडिशा को देश की खेल राजधानी बनाने के हमारे संकल्प को दर्शाता है. हम सभी जिलों में अधिक जमीनी विकास कार्यक्रम शुरू करेंगे.''

इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाजी संघ (एनआरएआई) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव के अलावा कुमारमंगलम बिड़ला और ओडिशा के खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.