टोक्यो: ओलंपिक खेलों में कंडोम बांटने के चलन को जारी रखते हुए आयोजक इस बार भी एथलीटों को कंडोम बांटने की तैयारी में हैं. हालांकि, पिछले साल की तुलना में एक बड़ा बदलाव ये लाया गया है कि एथलीटों को सलाह दी जाएगी कि वो उन कंडोम का इस्तेमाल न करें बल्कि उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में घर वापस ले जाएं.
टोक्यो 2020 खेलों की आयोजन समिति टूर्नामेंट में भाग लेने वाले एथलीटों को 1.6 लाख कंडोम वितरित करेगी. हालांकि, एथलीटों के प्रवास के दौरान नहीं बल्कि प्रस्थान के दौरान इसका वितरण किया जाएगा.
एक जापानी एजेंसी के मुताबिक, कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ऐसा बदलाव लाया गया है. एथलीटों को सलाह दी जाती है कि वो वायरस के प्रसार के जोखिम को कम से कम रखने के लिए सामाजिक समारोहों में शामिल न हों. सामाजिक संपर्क प्रतिबंधित होने और एथलीटों को अपने-अपने बायो-बबल में रहने के लिए बाध्य होने के कारण, अधिकारी वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं.
IOC ने टोक्यो स्पोर्ट्स के हवाले से कहा, "हमारा इरादा और लक्ष्य एथलीटों के लिए ओलंपिक गांव में कंडोम का उपयोग करने का नहीं है, बल्कि उन्हें अपने देश वापस ले जाकर जागरूकता में मदद करने का है."
आयोजकों की ओर से जारी गाइडलाइंस में एथलीटों को खुद को दूसरों से दो मीटर दूर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. हाथ मिलाना और गले लगाने पर भी प्रतिबंध है. एथलीटों को अपने प्रवास के दौरान ओलंपिक गांव छोड़ने की भी अनुमति नहीं है.