चेन्नई: विश्व शतरंज संस्था फिडे ओलंपियाड क्वार्टर फाइनल में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में बीच में से नाम वापस लेने के बाद भी आर्मेनिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी. आर्मेनिया ने भारत के निहाल सरीन की अपने खिलाड़ी हाइके एम मार्टियोस्यान पर जीत के खिलाफ अपील की थी.
फिडे के चीफ कम्यूनिकेशन ऑफिसर ने कहा, "मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि इस समय कोई भी अनुशास्तमक कार्रवाई नहीं की जाएगी. क्वार्टर फाइनल नॉकआउट होते है इसलिए इसमें से नाम वापस लेने का प्रभाव किसी और टीम पर नहीं पड़ेगा."
-
BREAKING:
— Chess.com - India (@chesscom_in) August 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Armenia 🇦🇲 has filed an appeal to @FIDE_chess against GM Haik Martirosyan's loss by disconnection against @NihalSarin #ChessOlympiad
The second quarterfinals will be started after 10-15 minutes.#INDIAOP https://t.co/lNDMWCaxIs
">BREAKING:
— Chess.com - India (@chesscom_in) August 28, 2020
Armenia 🇦🇲 has filed an appeal to @FIDE_chess against GM Haik Martirosyan's loss by disconnection against @NihalSarin #ChessOlympiad
The second quarterfinals will be started after 10-15 minutes.#INDIAOP https://t.co/lNDMWCaxIsBREAKING:
— Chess.com - India (@chesscom_in) August 28, 2020
Armenia 🇦🇲 has filed an appeal to @FIDE_chess against GM Haik Martirosyan's loss by disconnection against @NihalSarin #ChessOlympiad
The second quarterfinals will be started after 10-15 minutes.#INDIAOP https://t.co/lNDMWCaxIs
पहले क्वार्टर फाइनल मैच में सरिन का मुकाबला मार्टियोस्यान के खिलाफ था. आर्मेनिया के खिलाड़ी ने जब 69वीं चाल चली थी तभी उनका इंटरनेट कनेक्शन चला गया और वो समय गंवा बैठे.
इसके बाद आर्मेनिया की टीम ने अपील की और बताया कि नेट कनेक्टीविटी अच्छी है और समस्या चेस डॉट कॉम के सर्वर में थी. आर्मेनिया के खिलाड़ी लेवोन अरोनियान ने ट्वीट किया, "तीन बार ओलम्पिक विजेता के लीडर के तौर पर मैं फिडे के हमारी अपील को ना मानने से काफी निराश हूं. भारत के खिलाफ हुए हमारे मैच में, हाइक मार्टियोस्यन ने चेस डॉट कॉम में समस्या के कारण समय गंवा दिया. हमने साबित किया है कि हमारा कनेक्शन अच्छा था."
![भारत के निहाल सरिन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8607661_dvuazpbxqaul8pt.jpg)
उन्होंने कहा, "ये चेस डॉट कॉम के साथ समस्या थी, हमारी तरफ से नहीं. हमने सिर्फ इसी पोजीशन और उसी समय से मैच जारी रखने को कहा था. क्या हमने ज्यादा मांगा था?"
शतरंज खिलाड़ियों ने कहा कि समान स्थिति से गेम शुरू नहीं किया जा सकता था क्योंकि विपक्षी खिलाड़ी को चाल समझने का समय मिलता था.
डेविड ने कहा, "आर्मेनिया के खिलाड़ियों को जो हताशा हुई है हम उसे समझते हैं, लेकिन हमने वही पैमाने लागू किए जो पहले के राउंड्स में किए थे- जैसे विदित संतोषी गुजराती और कोनेरू हम्पी के साथ किया था जब वो अपने मैच हार गए थे."
![विश्व शतरंज संस्था](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8607661_oji.jpg)
आर्मेनिया टीम की अपील पर फिडे की अपील समिति ने दोनों कप्तानों के साथ चर्चा की. नियमों के मुताबिक इंटरनेट कनेक्शन की जिम्मेदारी पूरी तरह से खिलाड़ियों की है.
अपील समिति ने कहा, "उनकी अपील में, आर्मेनिया की टीम ने कहा कि वो खिलाड़ी पूरे समय जूम कॉल पर था और वीडियो कॉल में कोई समस्या नहीं आई थी. उनके विचार में, ये साबित करता है कि कमरे में इंटरनेट सही था और ये भी साबित करता है कि तकनीकी समस्या चेस डॉट कॉम के साथ थी."