ETV Bharat / sports

The Boodles Tennis : नीता अंबानी ने इस टेनिस स्टार को सौंपी ESA कप की ट्रॉफी - Nita Ambani ESA Cup to Diego Schwartzman

Nita Ambani ESA Cup Trophy to Diego Schwartzman : द बूडल्स टेनिस इवेंट में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने डिएगो श्वार्ट्जमैन को रिलायंस फाउंडेशन ESA कप की ट्रॉफी सौंपी.

Nita Ambani and Diego Schwartzman
नीता अंबानी और डिएगो श्वार्ट्जमैन
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 4:53 PM IST

नई दिल्ली : बकिंघमशायर के स्टोक पार्क में आयोजित द बूडल्स टेनिस इवेंट में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने शिरकत की है. नीता अंबानी ने इस इवेंट के पहले दिन अर्जेंटीना के टेनिस स्टार डिएगो श्वार्ट्जमैन को रिलायंस फाउंडेशन ESA कप की ट्रॉफी थमाई. 27 जून से शुरू हुआ यह इवेंट 1 जुलाई तक खेला चलेगा. पांच दिन तक खेले जाने वाले इस इवेंट में रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से विनर को हर दिन ईएसए कप दिया जाएगा.

मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें नीता अंबानी और अर्जेंटीना के टेनिस स्टार डिएगो श्वार्ट्जमैन नजर आ रहे हैं. इसमें नीता अंबानी डिएगो श्वार्ट्जमैन को ESA कप थमाते हुईं नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि 'रिलायंस फाउंडेशन एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल पहल इसे पंख फैलाती है. श्रीमती नीता अंबानी ने स्टोक पार्क में द बूडल्स टेनिस कार्यक्रम में डिएगो श्वार्टजमैन को उद्घाटन रिलायंस फाउंडेशन ईएसए कप प्रदान किया'. यह नीता अंबानी ने बूडल्स टेनिस इवेंट के पहले दिन के विनर डिएगो श्वार्टजमैन को पहला रिलायंस फाउंडेशन ईएसए कप सौंपा है.

इसके अलावा नीता अंबानी ने बकिंघमशायर में स्थित एक्शन4यूथ के लिए भी डोनेशन भी दिया है. इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा कि 'हमें यहां बेहतरीन टेनिस देखने को मिला है. मेरी ओर से सभी युवा खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं. आशा है कि युवा अपनी रुचि के मुताबिक खेलों का चयन कर अपने आसपास के लोगों के लिए उत्साह, दृढ़ विश्वास और सकारात्मक नजरिया पेश करेंगे'. बतादें कि नीता अंबानी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की मालकिन है.

खेल की खबरें पढ़ें :

नई दिल्ली : बकिंघमशायर के स्टोक पार्क में आयोजित द बूडल्स टेनिस इवेंट में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने शिरकत की है. नीता अंबानी ने इस इवेंट के पहले दिन अर्जेंटीना के टेनिस स्टार डिएगो श्वार्ट्जमैन को रिलायंस फाउंडेशन ESA कप की ट्रॉफी थमाई. 27 जून से शुरू हुआ यह इवेंट 1 जुलाई तक खेला चलेगा. पांच दिन तक खेले जाने वाले इस इवेंट में रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से विनर को हर दिन ईएसए कप दिया जाएगा.

मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें नीता अंबानी और अर्जेंटीना के टेनिस स्टार डिएगो श्वार्ट्जमैन नजर आ रहे हैं. इसमें नीता अंबानी डिएगो श्वार्ट्जमैन को ESA कप थमाते हुईं नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि 'रिलायंस फाउंडेशन एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल पहल इसे पंख फैलाती है. श्रीमती नीता अंबानी ने स्टोक पार्क में द बूडल्स टेनिस कार्यक्रम में डिएगो श्वार्टजमैन को उद्घाटन रिलायंस फाउंडेशन ईएसए कप प्रदान किया'. यह नीता अंबानी ने बूडल्स टेनिस इवेंट के पहले दिन के विनर डिएगो श्वार्टजमैन को पहला रिलायंस फाउंडेशन ईएसए कप सौंपा है.

इसके अलावा नीता अंबानी ने बकिंघमशायर में स्थित एक्शन4यूथ के लिए भी डोनेशन भी दिया है. इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा कि 'हमें यहां बेहतरीन टेनिस देखने को मिला है. मेरी ओर से सभी युवा खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं. आशा है कि युवा अपनी रुचि के मुताबिक खेलों का चयन कर अपने आसपास के लोगों के लिए उत्साह, दृढ़ विश्वास और सकारात्मक नजरिया पेश करेंगे'. बतादें कि नीता अंबानी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की मालकिन है.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 28, 2023, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.