ETV Bharat / sports

Women's World Boxing Championship : निकहत जरीन ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन - वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन

भारत की स्टार बॉक्सर निकहत जरीन वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं. महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल मैच में निकहत ने वियतनाम की गुयेन थी टैम को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

nikhat zareen
निकहत जरीन
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 8:23 PM IST

नई दिल्ली : भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने इतिहास रच दिया है. लाइट फ्लाईवेट (48-50 किग्रा) कैटेगरी में खेलते हुए निकहत ने 2 बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 हराकर वर्ल्ड चैंपियन का अपना ताज बचा लिया है. निकहत ने रविवार को नई दिल्ली स्थित केडी जाधव स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए महिला विश्व कप के फाइनल मैच में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

निकहत ने मैच के शुरुआत से ही आक्रामक रूप दिखाया और पूरे मैच में वो अपनी प्रतिद्विंदी पर भारी नजर आईं. शानदार लय में चल रही निकहत जरीन ने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 का तीसरा स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाल दिया. बता दें कि निकहत लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी हैं. साल 2022 में भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन इस्तांबुल में आयोजित हुई महिला विश्व चैंपियनशिप के फ्लाइवेट (52 किग्रा) वर्ग के एकतरफा फाइनल मैच में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को 5-0 से हराकर विश्व चैंपियन बनीं थी.

बता दें कि निकहत जरीन का जन्म 14 जून 1996 को तेलंगाना के निजामाबाद में हुआ था. निकहत के पिता का नाम मोहम्मद जमील अहमद और मां का नाम परवीन सुल्ताना है. निकहत के पिता सैल्समैन हैं और माता हाउसवाइफ हैं. चार बहनों में निकहत दूसरे नंबर की है. उनके चाचा शमशामुद्दीन एक बॉक्सिंग कोच हैं, उन्होंने ही निकहत को बॉक्सिंग की दुनिया से परिचित करवाया था और निकहत को शुरुआती ट्रेनिंग दी थी. निकहत ने 13 साल की उम्र से ही मुक्केबाजी की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी और अब वो एक वर्ल्ड चैंपियन हैं.

निकहत ने रविवार को भारत की झोली में महिला प्रीमियर लीग 2023 का तीसरा गोल्ड मेडल डाला है. उनसे पहले शनिवार को 45-48 भारवर्ग में खेलते हुए युवा मुक्केबाज नीतू घणघस ने फाइनल मैच में मंगोलिया की लुत्सेखान अटलांटसेटसेग को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. भारत की अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने भी 81 किलो वर्ग के फाइनल मैच में चीन की वांग लीना को 3-2 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. टूर्नामेंट में भारत के 3 स्वर्ण पदक हो गए हैं. भारत को अभी एक और गोल्ड मेडल मिल सकता है. रविवार को होने वाले एक और फाइनल मैच में भारत की स्टार मुक्केबाज और ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन भी अपनी फाइनल बाउट खेलेंगी. भारतीय समयानुसार रात 8:45 से लवलीना का मैच शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें - Women's World Boxing Championship: कबड्डी प्लेयर से मुक्केबाज बनीं स्वीटी बूरा ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल में चीन की वांग लीना को दी मात

नई दिल्ली : भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने इतिहास रच दिया है. लाइट फ्लाईवेट (48-50 किग्रा) कैटेगरी में खेलते हुए निकहत ने 2 बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 हराकर वर्ल्ड चैंपियन का अपना ताज बचा लिया है. निकहत ने रविवार को नई दिल्ली स्थित केडी जाधव स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए महिला विश्व कप के फाइनल मैच में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

निकहत ने मैच के शुरुआत से ही आक्रामक रूप दिखाया और पूरे मैच में वो अपनी प्रतिद्विंदी पर भारी नजर आईं. शानदार लय में चल रही निकहत जरीन ने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 का तीसरा स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाल दिया. बता दें कि निकहत लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी हैं. साल 2022 में भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन इस्तांबुल में आयोजित हुई महिला विश्व चैंपियनशिप के फ्लाइवेट (52 किग्रा) वर्ग के एकतरफा फाइनल मैच में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को 5-0 से हराकर विश्व चैंपियन बनीं थी.

बता दें कि निकहत जरीन का जन्म 14 जून 1996 को तेलंगाना के निजामाबाद में हुआ था. निकहत के पिता का नाम मोहम्मद जमील अहमद और मां का नाम परवीन सुल्ताना है. निकहत के पिता सैल्समैन हैं और माता हाउसवाइफ हैं. चार बहनों में निकहत दूसरे नंबर की है. उनके चाचा शमशामुद्दीन एक बॉक्सिंग कोच हैं, उन्होंने ही निकहत को बॉक्सिंग की दुनिया से परिचित करवाया था और निकहत को शुरुआती ट्रेनिंग दी थी. निकहत ने 13 साल की उम्र से ही मुक्केबाजी की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी और अब वो एक वर्ल्ड चैंपियन हैं.

निकहत ने रविवार को भारत की झोली में महिला प्रीमियर लीग 2023 का तीसरा गोल्ड मेडल डाला है. उनसे पहले शनिवार को 45-48 भारवर्ग में खेलते हुए युवा मुक्केबाज नीतू घणघस ने फाइनल मैच में मंगोलिया की लुत्सेखान अटलांटसेटसेग को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. भारत की अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने भी 81 किलो वर्ग के फाइनल मैच में चीन की वांग लीना को 3-2 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. टूर्नामेंट में भारत के 3 स्वर्ण पदक हो गए हैं. भारत को अभी एक और गोल्ड मेडल मिल सकता है. रविवार को होने वाले एक और फाइनल मैच में भारत की स्टार मुक्केबाज और ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन भी अपनी फाइनल बाउट खेलेंगी. भारतीय समयानुसार रात 8:45 से लवलीना का मैच शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें - Women's World Boxing Championship: कबड्डी प्लेयर से मुक्केबाज बनीं स्वीटी बूरा ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल में चीन की वांग लीना को दी मात

Last Updated : Mar 26, 2023, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.