ETV Bharat / sports

30 जुलाई से शुरू होगी NBA लीग, वर्चुअल फैंस होंगे मौजूद

एनबीए लीग 30 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगी, जिसमें सभी 22 टीमें आठ-आठ मुकाबले खेलेंगी.

NBA लीग
NBA लीग
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 12:15 PM IST

हैदराबाद : कोरोनावायरस महामारी के दौरान अमेरिका में नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) की वापसी कोर्ट पर हो रही है. 30 जुलाई से फ्लॉरिडा के वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिजॉर्ट में एनबीए लीग शुरू होने जा रही है. लीग 30 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगी. इसमें सभी 22 टीमें आठ-आठ मुकाबले खेलेंगी. मैदान पर दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी, लेकिन फैंस वर्चुअल तरीके से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे.

NBA लीग
NBA लीग

एनबीए ने इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार किया है. लाइव मैच दिखाने के लिए पहली बार रोबोटिक कैमरों का इस्तेमाल किए जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट टीम के ऐप और बड़े स्क्रीन के जरिए हर मैच के दौरान 300 वर्चुअल फैंस की मौजूदगी स्टेडियम में रहेगी. एनबीए के इस सीजन को 11 मार्च को यूटाह जैज टीम के एक खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्थगित कर दिया था.

हैदराबाद : कोरोनावायरस महामारी के दौरान अमेरिका में नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) की वापसी कोर्ट पर हो रही है. 30 जुलाई से फ्लॉरिडा के वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिजॉर्ट में एनबीए लीग शुरू होने जा रही है. लीग 30 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगी. इसमें सभी 22 टीमें आठ-आठ मुकाबले खेलेंगी. मैदान पर दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी, लेकिन फैंस वर्चुअल तरीके से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे.

NBA लीग
NBA लीग

एनबीए ने इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार किया है. लाइव मैच दिखाने के लिए पहली बार रोबोटिक कैमरों का इस्तेमाल किए जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट टीम के ऐप और बड़े स्क्रीन के जरिए हर मैच के दौरान 300 वर्चुअल फैंस की मौजूदगी स्टेडियम में रहेगी. एनबीए के इस सीजन को 11 मार्च को यूटाह जैज टीम के एक खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्थगित कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.