गुवाहाटी : उत्तराखंड की अंकिता धयानी ने शनिवार को यहां 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के शुरुआती दिन लंबी दूरी की धाविका के रूप में अपनी प्रतिभा की झलक पेश करते हुए महिलाओं की 5000 मीटर स्पर्धा में सुनीता रानी के राष्ट्रीय अंडर 20 रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
पिछले महीने फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 16:37.90 के समय से जीत दर्ज करने वाली 18 वर्षीय अंकिता ने 16:21.19 से अपने समय में सुधार किया. उन्होंने सुनीता द्वारा 1997 में इटली में यूनिवर्सियाड में बनाए गए 16:21.59 के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा.
यह भी पढ़ें- 167 रन खर्च करने के बाद नदीम को नजर आई अपनी कमी, कहा - नेट्स पर करना पड़ेगा काम
इससे पहले पवाना नागराज (कर्नाटक) ने ऊंची कूद स्पर्धा में राष्ट्रीय अंडर-16 रिकॉर्ड से स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 1.73 मीटर की कूद लगाई. उत्तर प्रदेश के अनुराग सिंह कालेर ने शॉट पुट में दबदबा बनाते हुए अंडर-16 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने पहले दो प्रयास में 19.23 मीटर और 20.16 मीटर से दो बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा.