कोलकाता : हरसिमरन ने कहा है कि महिला एनबीए में लंबे समय तक खेलते रहना उनका मुख्य लक्ष्य है. 16 साल की हरसिमरन एनबीए महिला कार्यक्रम की पहली सदस्य बन गई हैं, साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के बाहर से एनबीए ग्लोबल अकादमी में आमंत्रित की जाने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं.
को दो से पांच अक्टूबर के बीच मुंबई में आयोजित किए गए एनबीए अकादमी महिला कार्यक्रम में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुना गया था.
एनबीए में खेलना मेरा सबसे बड़ा सपना
हरसिमरन ने सोमवार को कहा, "महिला एनबीए में खेलना मेरा सबसे बड़ा सपना है. मैं इस शानदार मौके लिए काफी उत्साहित हूं. मैं यूनिवर्सिटी के अच्छा करना चाहती हूं, ताकि मुझे महिला एनबीए ड्रॉफ्ट में शामिल होने का मौका मिले."
एनसीएए लीग में अच्छी स्थिति में है
उन्होंने कहा, "मेरे पास कुछ विकल्प हैं, लेकिन मैं यूनिवर्सिटी के साथ जुड़ना चाहती हूं, क्योंकि वो एनसीएए लीग में अच्छी स्थिति में है. इससे पहले मैं ये इंजतार रही थी कि मुझे मौका मिले, ताकि मैं एनसीएएए लीग में प्रतिभा दिखा सकूं."
पंजाब की रहने वाली इस खिलाड़ी ने कई टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें इसी साल जकार्ता में खेली गई तीन गुणा तीन एशियाई चैम्पियनशिप शामिल है.
नए खिलाड़ी भी होंगे और अच्छी सुविधाएं भी होंगी
हरसिमरन ने कहा, "मैं इस शानदार मौके को लेकर काफी उत्साहित हूं. एनबीए ग्लोबल अकादमी में अभ्यास करने का मौका मिलना न सिर्फ मुझे ये बताएगा कि मुझे अपने खेल पर कहां काम करना है, साथ ही मुझे मेरी योग्यता दिखाने का भी मौका देगा."
NBA ग्लोबल अकादमी में पहली बार इस महिला खिलाड़ी को किया गया आमंत्रित
उन्होंने कहा, "वहां पर नए कोचों के साथ-साथ नए खिलाड़ी भी होंगे और अच्छी सुविधाएं भी होंगी. मैं उन नए खिलाड़ियों और कोचों से सीखने के लिए उत्साहित हूं."