ETV Bharat / sports

फराह और हसन ने एक घंटे की दौड़ में बनाया विश्व रिकार्ड - hasan news

नीदरलैंड्स की हसन ने महिलाओं की दौड़ में डिरे टूने के 18.517 किलोमीटर के रिकार्ड में सुधार करते हुए एक घंटे में 18.930 किलोमीटर की दूरी तय की. टूने ने ये रिकॉर्ड 2008 में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक मीट में कायम की थी.

MO farah
MO farah
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 7:02 PM IST

ब्रुसेल्स: चार बार के ओलंपिक चैम्पियन मोहम्मद फराह और सिफान हसन ने मेमोरियल वैन डैम मीटिंग में एक घंटे की दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बना दिया है. ये मीट डायमंड लीग सीरीज का हिस्सा था और शुक्रवार को बेल्जियम के ब्रुसेल्स में खाली किंग बाउडोइन स्टेडियम में आयोजित किया गया था.

नीदरलैंड्स की हसन ने महिलाओं की दौड़ में डिरे टूने के 18.517 किलोमीटर के रिकार्ड में सुधार करते हुए एक घंटे में 18.930 किलोमीटर की दूरी तय की. टूने ने ये रिकॉर्ड 2008 में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक मीट में कायम की थी.

MO farah
मोहम्मद फराह

मीट के फाइनल रेस में फराह ने हैले गेब्रसेलास्सी के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फराह ने 21.330 किलोमीटर की दूरी तय की, जबकि गेब्रसेलास्सी ने 21.285 किलोमीटर दौड़ का रिकार्ड कायम किया था.

फराह अपने पार्टनर बशीर अब्दी के साथ दौड़ रहे थे और जब रेस पूरी होने में केवल पांच मिनट का समय बचा था तो अब्दी रेस में फराह से आगे निकल गए. लेकिन फराह ने बाद में शानदार वापसी की और वह अब्दी से आठ मीटर आगे रहे.

दो साल तक मैराथन में समय देने के बाद 2017 के बाद से फराह का ट्रैक पर ये पहली रेस थी. फराह को अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में 10,000 मीटर में अपने खिताब का बचाव करना है.

ब्रुसेल्स: चार बार के ओलंपिक चैम्पियन मोहम्मद फराह और सिफान हसन ने मेमोरियल वैन डैम मीटिंग में एक घंटे की दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बना दिया है. ये मीट डायमंड लीग सीरीज का हिस्सा था और शुक्रवार को बेल्जियम के ब्रुसेल्स में खाली किंग बाउडोइन स्टेडियम में आयोजित किया गया था.

नीदरलैंड्स की हसन ने महिलाओं की दौड़ में डिरे टूने के 18.517 किलोमीटर के रिकार्ड में सुधार करते हुए एक घंटे में 18.930 किलोमीटर की दूरी तय की. टूने ने ये रिकॉर्ड 2008 में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक मीट में कायम की थी.

MO farah
मोहम्मद फराह

मीट के फाइनल रेस में फराह ने हैले गेब्रसेलास्सी के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फराह ने 21.330 किलोमीटर की दूरी तय की, जबकि गेब्रसेलास्सी ने 21.285 किलोमीटर दौड़ का रिकार्ड कायम किया था.

फराह अपने पार्टनर बशीर अब्दी के साथ दौड़ रहे थे और जब रेस पूरी होने में केवल पांच मिनट का समय बचा था तो अब्दी रेस में फराह से आगे निकल गए. लेकिन फराह ने बाद में शानदार वापसी की और वह अब्दी से आठ मीटर आगे रहे.

दो साल तक मैराथन में समय देने के बाद 2017 के बाद से फराह का ट्रैक पर ये पहली रेस थी. फराह को अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में 10,000 मीटर में अपने खिताब का बचाव करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.