ETV Bharat / sports

खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के नामंकन की अंतिम तारीख 22 जून तक बढ़ाई -  राष्ट्रीय खेल पुरस्कारोंnews

मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर खिलाड़ियों को स्वयं के नामांकन की अनुमति भी दे दी है.

Sports Ministry
Sports Ministry
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:02 AM IST

नई दिल्ली: खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए नामांकन की तारीख को 22 जून तक के लिए बढ़ा दिया है.

इसके अलावा मंत्रालय ने लॉकडाउन के चलते होने वाली परेशानी के कारण खिलाड़ियों को अपना नामांकन खुद दाखिल करने की मंजूरी दे दी है.

इससे पहले, बुधवार यानी तीन जून नामाकंन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है.

मंत्रालय ने कहा, "केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी मिलने के बाद हमने अधिकारियों और व्यक्तियों की अनुशंसा पर भेजे गए आवेदनों को ही जमा करने के नियम को खत्म कर दिया है. इसलिए खिलाड़ी अब स्वयं आवेदन दे सकते हैं वो भी बिना किसी अधिकारी या व्यक्ति की सिफारिश के बिना, इसलिए इस हिस्से को फॉर्म में से हटा दिया गया है."

National Sports Awards, Sports Ministry, Kiren Rijiju
किरेन रिजिजू

खेल पुरस्कार की नामांकन प्रक्रिया मुख्य तौर पर अप्रैल में शुरू होती है लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसमें देरी हो गई. यह पहली बार है जब मंत्रालय ने नामांकन ई-मेल के लिए जरिए मांगे हों.

खेल पुरस्कार आवेदन के नियमों के तहत वे ही आवेदन मान्य होते हैं जिनके लिए राष्ट्रीय महासंघ, खेल बोर्ड या पूर्व पुरस्कार विजेताओं ने अनुशंसा की हो.

अब रियायत के बाद वे खिलाड़ी भी आवेदन कर सकेंगे जिनके नाम राष्ट्रीय खेल महासंघ ने नहीं भेजे हैं और उन्हें पूर्व विजेताओं से समर्थन भी हासिल नहीं है. हर साल महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ये पुरस्कार दिए जाते हैं.

National Sports Awards, Sports Ministry, Kiren Rijiju
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

इस साल क्रिकेटर रोहित शर्मा, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, बॉक्सर अमित पंघाल और विकास कृष्ण, पहलवान विनेश फोगाट, भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का नाम राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए भेजे गए हैं.

पिछले साल पारा ओलंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक और पहलवान बजरंग पुनिया को ये सम्मान प्राप्त हुआ था.

बता दें कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार शामिल हैं जिन्हें हर साल राष्ट्रपति भवन में एक सादे समारोह में देश के राष्ट्रपति प्रदान करते हैं.

इन पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के पिछले चार साल के प्रदर्शन को आधार बनाया गया है. साथ ही खिलाड़ियों द्वारा जनवरी 2016 से लेकर दिसंबर 2019 तक उनकी उपलब्धियों को भी ध्यान रखा जाएगा.

नई दिल्ली: खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए नामांकन की तारीख को 22 जून तक के लिए बढ़ा दिया है.

इसके अलावा मंत्रालय ने लॉकडाउन के चलते होने वाली परेशानी के कारण खिलाड़ियों को अपना नामांकन खुद दाखिल करने की मंजूरी दे दी है.

इससे पहले, बुधवार यानी तीन जून नामाकंन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है.

मंत्रालय ने कहा, "केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी मिलने के बाद हमने अधिकारियों और व्यक्तियों की अनुशंसा पर भेजे गए आवेदनों को ही जमा करने के नियम को खत्म कर दिया है. इसलिए खिलाड़ी अब स्वयं आवेदन दे सकते हैं वो भी बिना किसी अधिकारी या व्यक्ति की सिफारिश के बिना, इसलिए इस हिस्से को फॉर्म में से हटा दिया गया है."

National Sports Awards, Sports Ministry, Kiren Rijiju
किरेन रिजिजू

खेल पुरस्कार की नामांकन प्रक्रिया मुख्य तौर पर अप्रैल में शुरू होती है लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसमें देरी हो गई. यह पहली बार है जब मंत्रालय ने नामांकन ई-मेल के लिए जरिए मांगे हों.

खेल पुरस्कार आवेदन के नियमों के तहत वे ही आवेदन मान्य होते हैं जिनके लिए राष्ट्रीय महासंघ, खेल बोर्ड या पूर्व पुरस्कार विजेताओं ने अनुशंसा की हो.

अब रियायत के बाद वे खिलाड़ी भी आवेदन कर सकेंगे जिनके नाम राष्ट्रीय खेल महासंघ ने नहीं भेजे हैं और उन्हें पूर्व विजेताओं से समर्थन भी हासिल नहीं है. हर साल महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ये पुरस्कार दिए जाते हैं.

National Sports Awards, Sports Ministry, Kiren Rijiju
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

इस साल क्रिकेटर रोहित शर्मा, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, बॉक्सर अमित पंघाल और विकास कृष्ण, पहलवान विनेश फोगाट, भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का नाम राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए भेजे गए हैं.

पिछले साल पारा ओलंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक और पहलवान बजरंग पुनिया को ये सम्मान प्राप्त हुआ था.

बता दें कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार शामिल हैं जिन्हें हर साल राष्ट्रपति भवन में एक सादे समारोह में देश के राष्ट्रपति प्रदान करते हैं.

इन पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के पिछले चार साल के प्रदर्शन को आधार बनाया गया है. साथ ही खिलाड़ियों द्वारा जनवरी 2016 से लेकर दिसंबर 2019 तक उनकी उपलब्धियों को भी ध्यान रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.