ETV Bharat / sports

4 करोड़ 60 लाख रुपये में बिके माइकल जॉर्डन के 35 साल पुराने जूते

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 3:51 PM IST

क्रिस्टी ऑक्शन ने गुरुवार को यह खबर दी कि माइकल जॉर्डन के जूते 61,5000 अमेरिकी डॉलर यानी 4 करोड़ 60 लाख में बेचे गए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

Michael Jordan
Michael Jordan

नई दिल्ली: सर्वकालिक महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के समय में शिकागो बुल्स ने जो दौर देखा है वो स्वर्णीम था. वहीं, उस दौर में 1985 भी एक ऐसा साल था जब जॉर्डन की दीवानगी सभी फैंस के सर चढ़कर बोल रही थी.

उस साल जॉर्डन ने एक प्रदर्शनी मैच खेला था जिसमें उन्होंने बॉल को इतनी जोर से पटका की कोर्ट के बैकग्राउंड पर लगा कांच टूट गया. उस मैच को सभी फैंस को अच्छे से याद है वहीं उस दिन जॉर्डन ने उस दिन जो जूत पहने थे उनको एक खरीदार मिला है जिसने उनको 4 करोड़ 60 लाख में खरीदा है.

Michael Jordan
माइकल जॉर्डन

क्रिस्टी ऑक्शन ने गुरुवार को यह खबर दी है. कुछ महीने पहले ही इस बास्केटबॉल स्टार के जूते रिकॉर्ड कीमत पर बिके थे जिसने इस नीलामी का नाम इतिहास में अंकित कर दिया है.

Michael Jordan
माइकल जॉर्डन के जूते की नीलामी

ये स्नीकर्स एयर जॉर्डन 1 के हैं जो एनबीए मेगास्टार ने 1985 के एक प्रदर्शनी मैच में पहने थे. यह मैच इटली में खेला गया था.

क्रिस्टी में हैंड बैग और स्नीकर्स सेल्स के हेड कैटलिन डोनोवन ने कहा, "यह असली जूते हैं और साथ में जूते में बैडबोर्ड के कांच का असली टुकड़ा भी.'

जॉर्डन ने 13.5 के साइज के जूते पहनकर कुल 30 अंक अर्जित किए थे. लाल और सफेद रंग के ये जूते शिकागो बुल्स की उनकी टीम के ही हैं.

Michael Jordan
माइकल जॉर्डन के जूते

मई में एयर जॉर्डन 1 के जूते करीब 5 लाख 60 हजार डॉलर में बिके थे. नई नीलामी में हालांकि उम्मीद से कम रकम जुटाई गई. आयोजकों को उम्मीद थी कि इसमें 6 लाख 50 हजार से लेकर 8 लाख 50 हजार डॉलर तक की रकम मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

नई दिल्ली: सर्वकालिक महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के समय में शिकागो बुल्स ने जो दौर देखा है वो स्वर्णीम था. वहीं, उस दौर में 1985 भी एक ऐसा साल था जब जॉर्डन की दीवानगी सभी फैंस के सर चढ़कर बोल रही थी.

उस साल जॉर्डन ने एक प्रदर्शनी मैच खेला था जिसमें उन्होंने बॉल को इतनी जोर से पटका की कोर्ट के बैकग्राउंड पर लगा कांच टूट गया. उस मैच को सभी फैंस को अच्छे से याद है वहीं उस दिन जॉर्डन ने उस दिन जो जूत पहने थे उनको एक खरीदार मिला है जिसने उनको 4 करोड़ 60 लाख में खरीदा है.

Michael Jordan
माइकल जॉर्डन

क्रिस्टी ऑक्शन ने गुरुवार को यह खबर दी है. कुछ महीने पहले ही इस बास्केटबॉल स्टार के जूते रिकॉर्ड कीमत पर बिके थे जिसने इस नीलामी का नाम इतिहास में अंकित कर दिया है.

Michael Jordan
माइकल जॉर्डन के जूते की नीलामी

ये स्नीकर्स एयर जॉर्डन 1 के हैं जो एनबीए मेगास्टार ने 1985 के एक प्रदर्शनी मैच में पहने थे. यह मैच इटली में खेला गया था.

क्रिस्टी में हैंड बैग और स्नीकर्स सेल्स के हेड कैटलिन डोनोवन ने कहा, "यह असली जूते हैं और साथ में जूते में बैडबोर्ड के कांच का असली टुकड़ा भी.'

जॉर्डन ने 13.5 के साइज के जूते पहनकर कुल 30 अंक अर्जित किए थे. लाल और सफेद रंग के ये जूते शिकागो बुल्स की उनकी टीम के ही हैं.

Michael Jordan
माइकल जॉर्डन के जूते

मई में एयर जॉर्डन 1 के जूते करीब 5 लाख 60 हजार डॉलर में बिके थे. नई नीलामी में हालांकि उम्मीद से कम रकम जुटाई गई. आयोजकों को उम्मीद थी कि इसमें 6 लाख 50 हजार से लेकर 8 लाख 50 हजार डॉलर तक की रकम मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Last Updated : Aug 14, 2020, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.