हैदराबाद : ब्रिटेन के फॉर्मूला-1 चालक लुइस हैमिल्टन ने रविवार को टर्किश ग्रां प्री खिताब जीतने के साथ ही अपना सातवां विश्व चैम्पियनशिप खिताब भी जीत लिया है. मर्सिडीज के ड्राइवर हैमिल्टन ने इसके साथ ही जर्मनी के माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा बार विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
हैमिल्टन की इस सीजन की यह 10वीं जीत है. रेस खत्म होने के बाद रेसिंग प्वाइंट के सर्जियो पेरेज दूसरे और फेरारी के सेबेस्टियन वीटल तीसरे स्थान पर रहे. हैमिल्टन ने छठे स्थान के साथ रेस की शुरुआत की और फिर पहले लैप के मध्य में वह तीसरे नंबर पर आ गए थे. हालांकि बाद में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम कर ली. वह दूसरे स्थान पर रहने वाले पेरेज से 25 सेकेंड आगे थे.
हैमिल्टन ने 2008 में पहली चैम्पियनशिप जीती थी. दिग्गज रेसर हैमिल्टन का अपनी टीम मर्सिडीज के साथ आठ सीजन में ये छठा और लगातार चौथा चैम्पियनशिप खिताब है. उनके करियर की ये 94वीं जीत है. वो 2014, 2015, 2017, 2018 और 2019 में ये खिताब जीत चुके हैं.
-
The emotions spill out, as @LewisHamilton conquers the world for the seventh time ❤️👑#TurkishGP 🇹🇷 #F1 pic.twitter.com/KzqVKysLqL
— Formula 1 (@F1) November 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The emotions spill out, as @LewisHamilton conquers the world for the seventh time ❤️👑#TurkishGP 🇹🇷 #F1 pic.twitter.com/KzqVKysLqL
— Formula 1 (@F1) November 15, 2020The emotions spill out, as @LewisHamilton conquers the world for the seventh time ❤️👑#TurkishGP 🇹🇷 #F1 pic.twitter.com/KzqVKysLqL
— Formula 1 (@F1) November 15, 2020
हैमिल्टन के करीबी प्रतिद्वंद्वी उनकी ही टीम के वाल्टेरी बोटास थे, लेकिन इस रेस में वह 14वें स्थान पर रहे. इसके बाद अब ब्रिटेन के चालक ने अंक तालिका में भी बोटास से काफी दूरी बना ली है. हैमिल्टन फिलहाल 307 अंक है जबकि बोटास 197 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.
35 वर्षीय ड्राइवर हैमिल्टन ने पिछले महीने ही पुर्तगाल ग्रां प्री खिताब जीतने के साथ ही सर्वाधिक रेस जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था और उन्होंने वहां भी शूमाकर के सर्वाधिक रेस जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा था. हैमिल्टन के करियर की ये 94वीं जीत है. दिग्गज रेसर हेमिल्टन का अपनी टीम मर्सिडीज के साथ आठ सीजन में ये छठा और लगातार चौथा चैम्पियनशिप खिताब है. उन्होंने 2008 में पहली बार खिताब जीता था.
-
LEWIS HAMILTON IS A SEVEN TIME WORLD CHAMPION!#TurkishGP 🇹🇷 #F1 pic.twitter.com/gOGfeEZxp8
— Formula 1 (@F1) November 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LEWIS HAMILTON IS A SEVEN TIME WORLD CHAMPION!#TurkishGP 🇹🇷 #F1 pic.twitter.com/gOGfeEZxp8
— Formula 1 (@F1) November 15, 2020LEWIS HAMILTON IS A SEVEN TIME WORLD CHAMPION!#TurkishGP 🇹🇷 #F1 pic.twitter.com/gOGfeEZxp8
— Formula 1 (@F1) November 15, 2020
शूमाकर ने 2000 से 2004 के बीच में लगातार पांच खिताब जीते थे और अब हैमिल्टन भी 2021 में इस कीर्तिमान को स्थापित कर सकते हैं और शूमाकर के और रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.